घैलाढ़. मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत बड़ी संख्या में फर्जी व दोहरे नामों की पहचान की गयी है. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के नौ पंचायतों को मिलाकर पहले कुल मतदाता की संख्या 65,612 थी, लेकिन हाल ही में मतदाता पुनरीक्षण कार्य के पश्चात यह संख्या घटकर 62,715 रह गयी है. यानी 2,897 मतदाता घटे हैं, जो निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार सत्यापन प्रक्रिया में फर्जी, मृत या डुप्लीकेट पाये गये. बीडीओ ने बताया कि पुनरीक्षण के दौरान निम्न प्रकार की गड़बड़ियों की पहचान की गयी. दोहरे नाम 303 व्यक्तियों के नाम दो अलग-अलग जगहों पर दर्ज पाए गए, जिन्हें सूची से हटाया गया है. शिफ्ट मतदाता-ऐसे मतदाता जो किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित हो चुके हैं, उनकी संख्या 1,332 पायी गयी. एब्सेंट मतदाता-पुनरीक्षण के समय जिन मतदाताओं की उपस्थिति नहीं पाई गई और जिनका कोई प्रमाण उपलब्ध नहीं हो सका, उनकी संख्या 12 दर्ज की गयी है. बीडीओ ने बताया कि यह अभियान मतदाता सूची को स्वच्छ और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से चलाया गया है, ताकि आगामी चुनावों में कोई अनियमितता न हो. उन्होंने आमजन से भी अपील की कि जिन लोगों के पास वोटर आईडी है, वे सुनिश्चित करें कि उनका नाम सही तरीके से मतदाता सूची में दर्ज है. बीडीओ ने कहा कि यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी और समय-समय पर सूची का पुनरीक्षण किया जाएगा. अगर किसी को लगता है कि उनका नाम सूची से हट गया है या गलत तरीके से अंकित है, तो वे संबंधित बीएलओ या प्रखंड कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है