चौसा.
सोमवार की सुबह बारिश ने चौसा मुख्य बाजार की सूरत बिगाड़ कर रख दी है. बाजार की सड़कें व मोहल्ले में पानी जमा हो गया.. चौसा बस्ती से मुख्य बाजार जाने वाली सड़क कन्या मध्य विद्यालय से दुर्गा स्थान तक, चौसा बस स्टैंड से मुख्य बाजार जाने वाली सड़क पर ग्रामीण बैंक से कांग्रेस कार्यालय तक, मुख्य बाजार से अरजपुर जाने वाली सड़क पर गांधी चौक से खोखन टोला तक पानी भरा हुआ था. जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. प्रखंड क्षेत्र के चौसा बस्ती अरजपुर, सोनवर्षा, मनोहरपुर, फुलकिया टोला, लक्ष्मीनिया, सोहरा टोला, भटगामा, लौआलगान, चिरौरी, फुलौत, घोषई आदि जगहों पर भारी जलजमाव के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है. अनीश चौधरी, आशीष कुमार, मुस्ताक आलम, टुनटुन शाह आदि ने बताया कि यहां जल निकासी की व्यवस्था नहीं रहने से अक्सर परेशानी झेलनी पड़ती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है