23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिर्फ मिलता है आश्वासन, स्टेशन पर सुविधा के नाम पर ठगे जाते लोग

जनसेवा एक्सप्रेस में सफाई, लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन और बिहारीगंज-पूर्णिया मेमू ट्रेन का कटिहार तक विस्तार की मांग की गयी.

– 19 सूत्री मांगों को लेकर सौंपा गया ज्ञापन, सैकड़ों लोगों ने लिया भाग

– रेल संघर्ष समिति का उपवास कार्यक्रम संपन्न, चेताया उग्र आंदोलन का रास्ता

मुरलीगंज

रेल संघर्ष समिति के आह्वान पर रविवार को मुरलीगंज स्टेशन परिसर में एक दिवसीय सामुहिक उपवास सह धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम स्टेशन से संबंधित 19 सूत्री मांगों को लेकर किया. इसमें सर्वदलीय नेता एवं शहर के विभिन्न वर्गों के लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान समिति ने डीआरएम समस्तीपुर के नाम एक ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक राकेश कुमार को सौंपा. मुख्य मांगों में मुरलीगंज स्टेशन का हाई लेवल प्लेटफार्म निर्माण, “अमृत भारत स्टेशन योजना ” में शामिल करना, प्लेटफार्म पर शौचालय, पेयजल, प्रतीक्षालय, रौशनी, बेंच एवं यात्री शेड की व्यवस्था प्रमुख हैं। साथ ही जनहित, कोसी, जानकी व जनसेवा एक्सप्रेस में सफाई, लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन और बिहारीगंज-पूर्णिया मेमू ट्रेन का कटिहार तक विस्तार की मांग की गयी. राजद नेता मनोज यादव ने चेतावनी दी कि यदि रेलवे प्रशासन ने मांगें पूरी नहीं की तो आंदोलन उग्र रूप लेगा. समिति के संरक्षक बाबा दिनेश मिश्रा ने कहा कि यदि मांगों की अनदेखी की गई तो अगला कदम आमरण अनशन या आत्मदाह भी हो सकता है. संयोजक विजय यादव ने रेल प्रशासन की उदासीनता पर नाराजगी जतायी. रेल परामर्शदात्री समिति के सदस्य सूरज जायसवाल ने कहा कि यात्री सुविधाओं को लेकर अब तक मिले आश्वासन छलावा साबित हुए हैं. समिति के सचिव विकास आनंद ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए बड़े आंदोलन की चेतावनी दी. मौके पर विजय यादव, मनोज यादव, आनंद कुमार, विकास आनंद, बाबा दिनेश मिश्रा, प्रशांत कुमार, सूरज जायसवाल, राजीव जायसवाल, उदय चौधरी, श्याम आनंद, विजय चौधरी, सुजीत कुमार शास्त्री, टुनटुन यादव, रवि कुमार रंजन, प्रकाश भगत, छोटू मिश्रा, रविकांत कुमार, सुनील कुमार चौधरी, सुनील कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह, पवन कुमार यादव, रवि भगत, अफरोज अहमद आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel