मधेपुरा. मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड स्थित खुरहान गांव में आयोजित खुरहान खेल महोत्सव-2025 के समापन समारोह में भाग लेने ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष एमएस बिट्टा रविवार को मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड स्थित खुरहान गांव के मध्य विद्यालय खुरहान आलमनगर के मैदान में पहुंचे. कार्यक्रम में भाग लेने से पूर्व प्रेस को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष एमएस बिट्टा ने ऑपरेशन सिंदूर’ पर बड़ा बयान देते हुये आतंकवाद के खिलाफ देश की एकजुटता की आवश्यकता पर जोर दिया. -जान जाये तो जाये, लेकिन नहीं जानी चाहिए वतन की शान- पत्रकारों से बातचीत के दौरान एमएस बिट्टा ने कहा कि भारत को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट एवं निर्णायक रुख अपनाना होगा. हमें परिपक्व राजनेताओं की तरह सोचने की जरूरत है. राष्ट्र की सुरक्षा पर कोई भी बयान देने से पहले हमें 50 बार सोचना चाहिये. जब देश पहले हो तब हर मतभेद को भुलाकर एकजुट होना ही सच्ची देशभक्ति है. उन्होंने आगे कहा कि हर भारतीय को अपनी पहली पहचान भारतीय के रूप में स्वीकार करनी होगी. जान जाये तो जाये, लेकिन वतन की शान नहीं जानी चाहिये. -पत्नी के सामने पति को छीन लेना, यह कायरता की है पराकाष्ठा- एमएस बिट्टा ने पहलगाम में हुये आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि मां के सामने बेटे को और पत्नी के सामने पति को छीन लेना, यह कायरता की पराकाष्ठा है. भारत आम मानवता में विश्वास रखता है और कत्लेआम का विरोध करता है. एमएस बिट्टा ने कहा कि भारत आतंकवाद के समूल नाश के लिए संकल्पित है और यही कारण है कि कुछ कार्रवाइयों में समय लग रहा है. ऑपरेशन सिंदूर जारी है और तब तक चलता रहेगा जब तक आतंकवाद का नामोनिशान मिट नहीं जाता है. -भारतीय को इजराइल की तरह होना पड़ेगा राष्ट्र के प्रति समर्पित- एमएस बिट्टा ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आतंकवादियों पर कार्रवाई होने पर पाकिस्तान के राष्ट्रपति की ओर से आतंकवादियों के जनाजा में गुलदस्ता भेजा गया, यह उनके असली चेहरे को बेनकाब करता है. अंत में उन्होंने यह भी जोड़ा कि आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में अमेरिका, रूस समेत कई अंतरराष्ट्रीय शक्तियां भारत के साथ खड़ी है. हर भारतीय को इजराइल की तरह सतर्क, संगठित एवं राष्ट्र के प्रति समर्पित बनना पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है