उदाकिशुनगंज.
उदाकिशुनगंज नगर परिषद वार्ड संख्या 10 स्थित फनहन गांव के गिट्टी-बालू कारोबारी आजाद कुमार हत्याकांड में पुलिस ने हथियार छुपाने के आरोप में मृतक के भाभी दुलारी देवी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार महिला के पास से युवक का गायब मोबाइल भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार महिला मिठ्ठू पासवान की पत्नी है. पुलिस ने खून से सना हुआ गमछा भी बरामद किया है. आरोप है कि मृतक की भाभी ने घटना के बाद हत्या में प्रयुक्त हथियार व मोबाइल छुपा लिए, जबकि मृतक के पिता सुनील पासवान द्वारा थाना में यूडी केस दर्ज कराया गया था. इस मामले में थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह का कहना है कि मामला संदेहास्पद है. आगे और जांच की आवश्यकता है. घटना हत्या है अथवा आत्महत्या जांच के बाद ही पर्दाफाश हो पायेगा. मालूम हो कि बुधवार की रात्रि बदमाशों ने गिट्टी-बालू कारोबारी आजाद की हत्या घर में घर में घुसकर कर दी. युवक आजाद कुमार अपने निर्माणधीन घर में सोया हुआ था, जबकि परिवार के अन्य सदस्य बगल के पांच सौ मीटर की दूरी पर पुराने घर में था. युवक को अकेला पाकर हत्या कर दी गयी, लेकिन हत्या की वजह अब तक सामने नहीं आ पाया है. पुलिस भी उधेड़बुन है कि यह हत्या है अथवा आत्महत्या. बरामद हथियार और मोबाइल से राज का पर्दाफाश होने का अनुमान लगाया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि मृतक का हाथ का छाप जांच वास्ते लिया गया है. पुलिस ने बताया कि गुरुवार की सुबह 07:30 बजे महाल चौकीदार भैयाजी पासवान के द्वारा हत्या की घटना की सूचना प्राप्त हुई. सूचना के सत्यापन व कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार जांच के क्रम में यह बात प्रकाश में आयी कि सुबह 05:30 बजे के करीब मृतक आजाद कुमार की भाभी दुलारी कुमारी पति मिट्ठू पासवान के द्वारा मृतक के हाथ से एक कट्टा व मृतक का मोबाइल जो शव के बगल में था, दोनों को छुपाकर रख दी है. काफी मशकक्त के बाद मृतक की भाभी दुलारी कुमारी पति मिट्ठू पासवान ने स्वीकार किया कि उसने ही सुबह आजाद कुमार के हाथ से एक कट्टा व शव के बगल से मृतक का मोबाइल को पुराने घर के अपने रूम में पलंग पर छुपाकर लाल गमछा में रख दी है. स्थानीय लोगों के समक्ष मृतक के भाभी दुलारी कुमारी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कट्टा व मृतक का मोबाइल को बरामद किया गया. अवैध हथियार रखने के आरोप में दुलारी कुमारी के विरुद्ध उदाकिशुनगंज थाना में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.गिरफ्तारी के बाद महिला को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वही पुलिस ने बताया कि मृतक आजाद कुमार के पिता सुनील पासवान व उनके परिवार के अन्य लोगों द्वारा स्वीकार किया गया कि मृतक आजाद कुमार ने खुद से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. मृतक के पिता सुनील पासवान के आवेदन पर गुरुवार को ही यूडी केस दर्ज किया गया. पुलिस का कहना है कि मामला संदेहास्पद है. इसलिए एफएसएल एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के सहयोग से इस संबंध में अन्य बिन्दुओं पर अनुसंधान व जांच की जा रही है. इस कार्रवाई अभियान में पुनि सह थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, पुअनि दीनानाथ राय, पुअनि अमृता, पुअनि राजेश चौधरी, पुअनि अजीत कुमार व सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है