घैलाढ़. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आदर्श महाविद्यालय जीवछपुर के खेल मैदान पर शनिवार को द्वितीय बिहार राज्य स्तरीय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता शनिवार से शुरू हुआ, जिसका शुभारंभ आदर्श महाविद्यालय के सचिव इंजीनियर प्रणव प्रकाश, आयोजन अध्यक्ष मुखिया विमल कुमार, हैंडबॉल संघ के जिलाध्यक्ष इंजीनियर नरेंद्र चंद्र नवीन, जिला परिषद प्रतिनिधि डॉ बीके आर्यन व समाजसेवी प्रीति यादव ने किया. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए इंजीनियर प्रणव प्रकाश व प्रीति यादव ने महिला खिलाड़ियों की ऊर्जा, प्रतिबद्धता व समर्पण की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच देती हैं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों के विकास के लिए भी उत्प्रेरक सिद्ध होती हैं. उद्घाटन मैच गया व नालंदा के बीच खेला गया. मंच का संचालन हैंडबॉल संघ के कोषाध्यक्ष विकास कुमार अकेला ने किया. मौके पर घैलाढ़ पंचायत के मुखिया विमल कुमार ने कहा कि यह आयोजन सिर्फ प्रतियोगिता नहीं, बल्कि खेल के माध्यम से सामाजिक समरसता, अनुशासन व महिला सशक्तिकरण का संदेश भी देता है. वहीं संघ के सचिव रामपुकार कुमार ने बताया कि पूरे राज्य से दर्जनों टीमों की सहभागिता इसे ऐतिहासिक बना रही है. उन्होंने कहा कि मधेपुरा हैंडबॉल परिवार के सभी सदस्य, कोच, सहयोगी, स्वयंसेवक और प्रबंधक की मेहनत से यह आयोजन सफलता की ओर बढ़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है