22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना पर कार्यशाला आयोजित

मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना पर कार्यशाला आयोजित

125 यूनिट तक मुफ्त बिजली योजना की दी जानकारी मधेपुरा. मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के अंतर्गत 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली के प्रावधान को लेकर शनिवार को मधेपुरा कॉलेज के बिंदेश्वरी सभागार में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को योजना की जानकारी देना और उनके सवालों का समाधान करना था. मौके पर विद्युत विभाग के वरीय प्रबंधक (राजस्व) दीपक कुमार व कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व उपभोक्ताओं को योजना के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया. वरिष्ठ प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि इस योजना से जिले के कुल 3.04 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि घरेलू श्रेणी के सभी उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट बिजली निशुल्क मिलेगी. इसके तहत कोई फिक्स्ड चार्ज या इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी नहीं ली जायेगी. शिक्षाविदों ने की योजना की सराहना मौके पर कृष्णा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अशोक कुमार व मधेपुरा कॉलेज की प्राचार्य डॉ पूनम कुमारी ने कार्यशाला को अत्यंत उपयोगी बताते हुए वरिष्ठ प्रबंधक दीपक कुमार, कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार व कनीय अभियंता सुशील कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इस योजना से आम उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी और राज्य सरकार की यह पहल प्रशंसनीय है. उपभोक्ताओं ने लिया जागरूकता अभियान में भाग कार्यशाला में सैकड़ों उपभोक्ताओं ने भाग लिया और योजना से संबंधित अपने सवालों के जवाब प्राप्त किए. लोगों ने इस अवसर का लाभ उठाकर योजना की जानकारी ली. मौके पर प्रो अंजनी आजाद, प्रो ब्रजेश कुमार मंडल, प्रो अमरेंद्र कुमार अमर, प्रो बिजेंद्र मेहता, प्रो लीला कुमारी, प्रो गजेंद्र नारायण यादव, प्रो बिजेंद्र कुमार, प्रो चंदेश्वरी प्रसाद यादव, प्रो संजीव कुमार, प्रो मुकेश कुमार, प्रो डॉक्टर माधव कुमार, प्रो अमरेश कुमार अमर, प्रो गौतम कुमार, प्रो रजनी कुमारी, प्रो अंकिता कुमारी, प्रीति कुमारी, बंदना कुमारी, सरिता कुमारी आदि ने भाग लिया. धन्यवाद ज्ञापन विद्युत कनीय अभियंता सुशील कुमार ने किया. मधेपुरा व उदाकिशनगंज डिवीजन के उपभोक्ता लाभान्वित मधेपुरा विद्युत आपूर्ति अंचल के अंतर्गत : डीएस-1 श्रेणी : 63,055 उपभोक्ता डीएस-2 श्रेणी : 18,078 उपभोक्ता – कुटीर ज्योति (बीपीएल) : 96,573 उपभोक्ता इस प्रकार कुल 1,71,617 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे. वहीं उदाकिशनगंज विद्युत प्रमंडल के अंतर्गत : डीएस-1 श्रेणी : 65,399 उपभोक्ता डीएस-2 श्रेणी : 10,397 उपभोक्ता बीपीएल : 57,087 उपभोक्ता इस प्रकार कुल 1,32,883 उपभोक्ताओं को योजना का लाभ मिलेगा. योजना की प्रमुख बातें 125 यूनिट की गणना 30 दिनों के आधार पर की जायेगी अगर बिल 25 दिन पर बने तो 125×25÷30 = 104 यूनिट निशुल्क. 40 दिन के बिल पर 125×40÷30 = 167 यूनिट तक मुफ्त बिजली. स्मार्ट प्रीपेड मीटर वालों को भी पहले 125 यूनिट पर कोई शुल्क नहीं देना होगा. सौर ऊर्जा संयंत्र वाले उपभोक्ता को भी लाभ- जिन उपभोक्ताओं ने सौर ऊर्जा संयंत्र लगाया है या लगाएंगे, उन्हें भी योजना का लाभ मिलेगा. इस दौरान खपत किये गये यूनिट में से संयंत्र से उत्पादित यूनिट को घटाकर शेष पर 125 यूनिट की मुफ्त बिजली की सुविधा दी जायेगी. अगस्त माह में घर-घर पहुंचेगा बिजली बिल के साथ जानकारी कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि अगस्त माह से सभी घरेलू उपभोक्ताओं को ए 4 साइज में नया बिजली बिल दिया जायेगा, जिसमें राज्य सरकार के अनुदान से मिल रहे 125 यूनिट की सब्सिडी, अतिरिक्त खपत पर देय शुल्क व उपभोक्ता वर्ग के अनुसार जानकारी स्पष्ट रूप से प्रदर्शित रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel