उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के एसएच 58 पर रहटा नहर के समीप मंगलवार को सड़क हादसे में एक युवक घायल हो गया. युवक की पहचान लक्ष्मीपुर वार्ड 25 के स्व सुभाष यादव के 25 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गयी. घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल युवक राहुल कुमार को स्थानीय पीएचसी ले गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जानकारी हो कि मंगलवार को युवक खेत से घर आ रहा था. इसी दौरान स्कॉर्पियो ने धक्का मार दिया. घायल युवक को लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के बाद स्कॉर्पियो गड्ढे में पटल गया. घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्कॉर्पियो को जब्त करते हुये चालक संजीव कुमार को थाना लाया गया. घटना के बाद घायल राहुल कुमार की पत्नी गुंजन देवी ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. घटना के बाबत थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. आवेदन के आलोक में कार्रवाई करते हुये स्कॉर्पियो को जब्त कर थाना लाया गया है. वहीं चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है