23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सबसे ज्यादा अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में युवा जेल के अंदर : भरत

सबसे ज्यादा अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में युवा जेल के अंदर : भरत

मधेपुरा. हर घर झंडा युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को जिला युवा कांग्रेस के द्वारा मधेपुरा विधानसभा के मदनपुर पंचायत स्थित हटिया मैदान में हुआ, जिसकी अध्यक्षता युवा जिला कांग्रेस के निरंजन यादव व संचालन सौरभ यादव ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक सह कोसी प्रभारी भरत शंकर जोशी व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के ऑब्जर्वर संजय महाराज थे. युवा कांग्रेस नेताओं ने बिहार में बेरोजगारी, युवाओं में बढ़ रहे नसा, विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में पेपर लीक समेत अन्य मुद्दों को लेकर युवाओं के बीच संवाद किया.कोसी प्रभारी ने कहा कि बिहार सरकार युवाओं को बेरोजगारी व नशा के गड्ढे में धकेल दिया है. एक ओर जहां बिहार में 10 लाख से ज्यादा सरकारी पोस्ट खाली है. सभी जगह बहाली पेंडिंग है. शिक्षा विभाग में ही सिर्फ चार लाख से पांच लाख रिक्तियां है. वहीं महाविद्यालय में भी शिक्षक व कर्मचारी की एक तिहाई से ज्यादा सीट खाली है. सरकार इन रिक्तियों पर बहाली के बजाय ठेके पर काम चला रही है. इस कारण युवा बढ़ती बेरोजगारी के मार से गलत दिशा में भटक रहा है.

बिहार में विधानसभा चुनाव में युवाओं की भागीदारी होगी महत्वपूर्ण

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के ऑब्जर्वर संजय महाराज ने कहा कि कोसी

मधेपुरा में कांग्रेस व युवा कांग्रेस कि संगठन सृजन का कार्य जिला व प्रखंड स्तर से लेकर पंचायत व गांव अस्तर ही नहीं, बल्कि वार्ड व बूथ स्तर पर संगठन के ढांचों का निर्माण करने के उद्देश्य से युवा कांग्रेस गांव व बूथों पर एक मजबूत कमेटी का निर्माण करेगी, जो आम आदमी की हर सहायता के लिए दिन रात तैयार रहेगी व आगामी चुनाव में जदयू व भाजपा के एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकेगी. मधेपुरा कांग्रेस के भू-संपदा पदाधिकारी एसके सौरभ ने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं के कंधे पर ही पार्टी की अहम जिम्मेदारी है. बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण होगी. वहीं एनएसयूआइ के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार ने कहा कि युवा कांग्रेस सभी विधानसभा स्तर व प्रखंड स्तर पर संगठन से बड़ी संख्या में छात्र व युवाओं को जोड़ने का काम कर रही हैं. बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम व बिहार प्रभारी कृष्ण अल्लावरू ने मुख्य रूप से युवाओं पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है. जिसको मजबूती से निभाने का काम किया जायेगा. मौके पर युवा कांग्रेस नेता सुमित कुमार, प्रिंस कुमार, राहुल यादव, ऋतु कुमार, सोनू कुमार रमेश यादव, सानू यादव, अमर यादव, विभाष सिंह, मोहन कुमार, सुभाष सिंह रमेश झा, रोहित झा, पांडव यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel