घैलाढ़
ओपी क्षेत्र के श्रीनगर गांव वार्ड नंबर नौ में रविवार को एक दर्दनाक घटना सामने आयी, जहां एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतक की पहचान सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के नसरत चकला गांव वार्ड नंबर 12 निवासी हरि मल्लिक के 30 वर्षीय पुत्र विनोद मल्लिक के रूप में की गई है.जानकारी के अनुसार विनोद मल्लिक की शादी लगभग एक वर्ष पूर्व श्रीनगर गांव वार्ड नंबर नौ निवासी छोटेलाल मल्लिक की पुत्री से हुई थी. दो दिन पहले वह अपनी पत्नी को विदा कर घर लाने के लिए ससुराल श्रीनगर गांव आया था. इसी दौरान पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद के बाद विनोद मल्लिक घर से निकल गया एवं श्रीनगर गांव वार्ड नंबर आठ के अनिल यादव के आम बगीचे में पहुंचकर लूंगी से फंदा आम के पेड़ में लगाकर आत्महत्या कर ली.
बताया जाता है कि घटना रविवार दोपहर करीब तीन बजे की है. गांव के लोग जब आम के बगीचे की ओर गये तो उन्होंने एक युवक का शव पेड़ से लटका देखा. इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत घैलाढ़ ओपी पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही घैलाढ़ ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया. इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.परिवार में मातम का माहौल पसर गया है, विनोद मल्लिक की अचानक हुई. मौत से न केवल उसका ससुराल बल्कि मायका पक्ष भी सदमें में है. ग्रामीणों के अनुसार विनोद एक शांत स्वभाव का व्यक्ति था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है. ओपी अध्यक्ष अवधेश प्रसाद ने बताया कि श्रीनगर ग्रामीणों के द्वारा हमें घटना की जानकारी दी गयी. घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिये हैं और मृतक के परिजन को भी खबर दे दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है