27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना-गया-डोभी हाईवे पर उद्घाटन से पहले बड़ा सड़क हादसा, दो बाइक की टक्कर में तीन की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

पटना-गया-डोभी फोरलेन पर सोमवार को एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. तेज गति से फर्राटा भर रही दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर की वजह से यह हादसा हुआ. दोनों बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर होते ही दोनों बाइक पर सवार चार युवक हवा में उछल सड़क पर दूर जा गिरे.

पटना-गया-डोभी फोरलेन पर बेऊर व परसा बाजार थाना क्षेत्र की सीमा पर पैठानी नत्थूपुर नारायणचक के पास सोमवार शाम तेज गति से फर्राटा भर रही दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गयी. दोनों बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर होते ही दोनों बाइक पर सवार चार युवक हवा में उछल सड़क पर दूर जा गिरे. हादसा इतना भयावह था की दो युवकों की मौके पर ही जबकि एक की पीएमसीएच में मौत हो गयी. एक घायल इतवारपुर निवासी सुनील पटेल का बेटा निशांत पटेल का इलाज चल रहा है.

मृतकों में पैठानी नत्थूपुर नारायण चक निवासी टुनटुन राय का बेटा राजू कुमार (24वर्ष), पैठानी नत्थूपुर नारायणचक निवासी सत्येंद्र राय का बेटा कुंदन कुमार (25 वर्ष) व इतवारपुर गांव निवासी प्लंबर मिस्त्री श्याम सुंदर राय का बेटे प्रिंस राज (14 वर्ष) थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को उठा कर पीएमसीएच भेज दिया. घटना में जैसे ही दो लड़कों की मौत की खबर उनके परिवार वालों की मिली रोना-पिटना मच गया. वहीं मृतकों के गांव में कोहराम मच गया. लोग दौड़े-भागे घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे. बताया जाता है कि नारायण चक निवासी टुनटुन राय का बेटा अपने साथी कुंदन के साथ सिमरा गांव से आ रहा था.

बाइक की आमने सामने सीधी टक्कर

बताया जाता है कि पैठानी नत्थुपुर के नारायणचक के पास नारायणचक और कुरथौल पंचायत के इतवारपुर के लड़के बाइक से तेज रफ्तार में आ रहे थे. गांव वालों ने बताया कि दो बाइक में आमने सामने सीधी टक्कर हो गयी. एक बाइक पर सवार दो लड़के रॉन्ग साइड से आ रहे थे जिसके चलते टक्कर हो गयी. हादसे में दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी.

सड़क पर शव देख लोगों ने पुलिस को दी जानकारी

हादसे के बाद दोनों का शव सड़क पर पड़ा था. यह दृश्य जब लोगों ने देखा तो गांव वालों को घटना की जानकारी दी. ग्रामीणों ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को बुलाया. परसा बाजार व बेऊर थाना क्षेत्र की 112 डायल टीम परसा बाजार थानाध्यक्ष रानी कुमारी, बेऊर थानाध्यक्ष उषा कुमारी सिन्हा दलबल के साथ वहां पहुंच गयीं. पुलिस टीम ने घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भी पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया.

गलत दिशा में तेज गति से बाइक चलाने के कारण हादसा

थानाध्यक्ष ने बताया कि कौन बाइक गलत साइड में चला रहा था यह जानकारी नहीं लग सकी है. गलत दिशा में तेज गति से बाइक चलाने के कारण हादसा हुआ है. पटना-गया डोभी सड़क का निर्माण अभी हो रहा है और काफी चौड़ी सड़क बनी है जिस पर रोजाना गांव के लड़के काफी तेज गति में बाइक दौड़ाते हैं.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

जानकारी के मुताबिक इतवारपुर में रहने वाले श्यामसुंदर राय प्लंबर का काम करते हैं जबकि उनका 14 साल का बेटा प्रिंस कुमार दसवीं की परीक्षा देने वाला था वह स्थानीय अरोड़ा पब्लिक स्कूल में पढ़ता था. प्रिंस के अलावा उसका बड़ा भाई जीसू व बहन है जबकि मां मीना देवी समेत परिवार के अन्य लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था.

मृतक के पूरे गांव में मातम

वहीं पैठानी नत्थुपुर निवासी टुनटुन राय का बेटा राजू कुमार पिकअप वाहन चलाता था, उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं जबकि उसकी पत्नी बबीता गर्भवती बताई जाती है. सत्येंद्र राय का बेटा कुंदन कुमार भी किसी स्कूल में निजी वाहन चालक था. उसको एक बेटा और एक बेटी बताई जाती है, उसकी पत्नी अनु समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. नये साल के पहले ही दिन एक साथ गांव के दो युवकों की दुर्घटना में मौत के बाद पूरे गांव में मातम पर पसर गया.

हाइवे का उद्घाटन अभी बाकी

बता दें कि पैठानी नत्थू पुर गांव के पास से गुजर रहे पटना-गया डोभी हाइवे सड़क का अभी उद्घाटन होना बाकी है. सड़क विश्वस्तरीय रूप से बनी है जो पटना से सीधा गया डोभी तक जाती है और नारायणचक के पास बड़ा गोलंबर बनाया जा रहा है. जो सड़क को चौतरफा जोड़ने का काम करेगा.

फुलवारी शरीफ से अजीत की रिपोर्ट

Also Read: VIDEO: जमशेदपुर में बड़ा सड़क हादसा, 6 की मौत, मातम में बदला नये साल का जश्न

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel