23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Makar Sankranti 2021: मकर संक्रांति पर RJD सुप्रीमो लालू यादव की पार्टी नेताओं से खास अपील, बोले- इन्हें खिलाएं दही-चूड़ा

Makar Sankranti 2021: इस बार मकर संक्रांति पर बिहार का सियासी माहौल (Bihar Politics) बदला-बदला है. कोरोना संकट (Corona Crisis) के कारण तिलकुट और दही-चूड़ा (Chura Dahi) के बहाने नेताओं के घर हजारों लोगों की भीड़ शायद इस बार ना दिखे. इधर, जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) ने मकर संक्रांति को लेकर अपने विधायकों, नेताओं और कार्यकर्ताओं से खास अपील की है

Makar Sankranti 2021: इस बार मकर संक्रांति पर बिहार का सियासी माहौल (Bihar Politics) बदला-बदला है. कोरोना संकट (Corona Crisis) के कारण तिलकुट और दही-चूड़ा (Chura Dahi) के बहाने नेताओं के घर हजारों लोगों की भीड़ शायद इस बार ना दिखे. दही-चूड़ा भोज के बहाने सियासी खिचड़ी भी खूब पकती थी लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा.इधर, जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) ने मकर संक्रांति को लेकर अपने विधायकों, नेताओं और कार्यकर्ताओं से खास अपील की है

उन्होंने निर्देश दिया है कि इस बार गरीब-गुरबों को दही-चूड़ा खिलाएं. राजद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पार्टी सुप्रीमो के निर्देश को ट्वीट किया गया है. इसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जी का निर्देश है कि सभी विधायक, नेतागण, कार्यकर्ता मकर संक्रांति के दिन गरीब-गुरबों को दही-चूड़ा का भोज कराएं.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी इसे रीट्वीट किया है. बता दें कि बिहार में दही चूड़ा भोज की राजनीति दशकों से हो रही है. तीन दशक में ऐसा पहली बार होगा जब बिहार में मकर संक्रांति के मौके पर दही चूड़ा का भोज नहीं होगा.

भोज के जरिए सभी दलों के नेता आपस में जुटते थे और राजनीतिक विषयों पर चर्चा भी करते थे. इसके साथ संबंध का भी उजागर होता था. मगर इस बार राजनीतिक दलों की ओर से ऐसा किसी आयोजन का ऐलान नहीं किया गया है.

Also Read: Bihar Politics: फिर बोले तेजस्वी यादव- थक चुके हैं नीतीश कुमार, नहीं संभल रहा बिहार, दिल्ली वाले ‘बेटे’ को भी घेरा

Posted By: Utpal Kant

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel