22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्षेत्रीय भाषाओं में वोटरों को जागरूक करेगा चुनाव आयोग, मगही, भोजपुरी और मैथिली में जारी किया प्रोमो सांग

सुनहु-सुनहु पंचायती चाचा-चाची, अधिकार के साथ गांव के सेवक चुने के बारी हको, कउन बनथिन्ह गांव के सेवक, इ सब मिलिके तय करहू. चार मिनट 12 सेकेंड का यह मगही भाषा में तैयार प्रोमो सांग पंचायत चुनाव के लिए मगध इलाके में प्रचारित किया जा रहा है.

पटना. सुनहु-सुनहु पंचायती चाचा-चाची, अधिकार के साथ गांव के सेवक चुने के बारी हको, कउन बनथिन्ह गांव के सेवक, इ सब मिलिके तय करहू. चार मिनट 12 सेकेंड का यह मगही भाषा में तैयार प्रोमो सांग पंचायत चुनाव के लिए मगध इलाके में प्रचारित किया जा रहा है.

लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तरह पंचायत चुनाव में भी आम लोगों की अधिक- से- अधिक हिस्सेदारी को लेकर भोजपुरी भाषा में भी प्रचार गीत तैयार किये गये हैं. भोजपुरी के यह बोल संदेशा ले आयल बानी जा, घर से निकल चाचा-चाची, के बनी पंचायत सरकार, सब मिलि के तय करीं, लोकप्रिय हो रहे हैं.

इसी प्रकार मिथिलांचल के इलाके में सुनु-सुनु हे चाचा-चाची, के बनइथ गामक सेवक , सब मिलि कय तय करू, गीत से पंचायत चुनाव को लेकर समा बनाया जा रहा है. मगही , भोजपुरी और मैथिली भाषा में इन लोकप्रिय गीत के टोन में राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए प्रोमो सांग जारी किया है.

आडियो- वीडियो में जारी प्रोमो सांग में बिहार के विकास की कहानी दिखायी जा रही है. पंचायत आम चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लोगों से अधिक- से- अधिक संख्या में पंचायत चुनाव में हिस्सा लेने और वोट करने की अपील की जा रही है.प्रोमो सांग में हिंदी, मगही, भोजपुरी और मैथिली भाषा में राज्य निर्वाचन आयोग ने कोरोना गाइडलाइन से लेकर मतदान के दिन पहचानपत्र लेकर आने का भी संदेश दिया है.

गीत के बोल सभी भाषाओं में सुनो- सुनो पंचायती चाचा,पंचायती चाची संग आये हैं, से शुरू होता है. इसमें आगे गाना है कि चाचा व चाची पंचायती राज 2021 चुनाव का संदेशा लाये हैं. यह है बिहार, जय जय बिहार, जहां बहती है गंगा की धार, यह है बिहार जय-जय बिहार. बोधगया है जिस धरती पर ज्ञान का भंडार, पहला विश्वविद्यालय है नालंदा जाने इसे सारा संसार.

सुनो बिहार के लोगों आयी बड़ी जिम्मेदारी है, पंचायत चुनाव की अब नयी बारी है. मतदान से अपने गांव के सेवक को चुनने की बारी है, घर से निकलो सब वोट डालने, चलो कौन बनेगा गांव का सेवक यह सब मिल कर तय करो, भूल ना जाना साथ में लाना अपनी एक पहचान, मास्क लगा कर हाथ धोकर कर देना करना तुम मतदान.

पंचायती चुनाव का यह नया आगाज है, नयी तकनीकी इवीएम और बैलट बॉक्स का साथ है, ऑनलाइन मॉनीटरिंग और बायोमीटरिक सब कुछ साथ है. भर दो रंग जीवन में आया लोकतंत्र का त्योहार है, सबके उंगली पर लगेगा जब निशान, तब बढ़ेगा बिहार प्रदेश का स्थान. मतदान करना आपका संवैधानिक अधिकार है, जिम्मेवार नागरिक बने और अपना मतदान जरूर करें अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाएं मतदान करें.

सभी जिलों को भेज दिया गया प्रोमो सांग

प्रोमो सांग को सभी जिलों को भेज दिया गया है जिससे वहां के जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रचार रथ के माध्यम से इसका व्यापक प्रचार प्रसार करा सकेंगे. आयोग द्वारा तैयार प्रोमो सांग चार मिनट 12 सेकेंड का है. इसके अलावा टेलीविजन, रोडियो, एफएम, कम्युनिटी चैनलों पर राज्य निर्वाचन आयोग खुद प्रचार प्रसार करायेगा.

आयोग इसे राज्य के सभी सिनेमाघरों के माध्यम से भी मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाने पर विचार कर रहा है. टीवी, रेडियो, एफएम व कम्युनिटी चैनलों पर 45 सेकेंड से एक मिनट तक प्रोमा सांग बजेगा.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel