22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना-आनंद विहार, सहरसा-नयी दिल्ली सहित चलेंगी कई पूजा स्पेशल ट्रेनें, जानें पूरा शेड्यूल

रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में पटना-आनंद विहार, सहरसा-नयी दिल्ली सहित कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. इस बात की जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी.

पटना. पूर्व-मध्य रेल ने दीपावली व छठ पूजा के दौरान रेल यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए आनंद विहार से सहरसा व जम्मूतवी से बरौनी के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया है. रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में पटना-आनंद विहार, सहरसा-नयी दिल्ली सहित कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. इस बात की जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी.

आनंद विहार-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल 27 नवंबर तक चलेगी

जानकारी के मुताबिक ट्रेन संख्या 01664 आनंद विहार-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल 27 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को आनंद विहार से 11.10 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 11.20 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 01663 आनंद विहार सहरसा फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 28 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को सहरसा से 14.30 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 13.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. अप व डाउन दिशा में यह ट्रेन हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दलसिंहसराय, बरौनी, बेगूसराय, सीमारी बख्तियारपुर, खगड़िया आदि स्टेशनों पर रुकते हुए सहरसा स्टेशन पहुंचेगी एवं वापसी में उक्त ट्रेन 01664 सहरसा आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन सभी स्टेशनों पर रूकते हुए आनंद बिहार स्टेशन को पहुंचेगी.

Also Read: संजय झा ने उठाया दरभंगा एयरपोर्ट पर एक कंपनी के एकाधिकार का मामला, बोले- मिले सबको मौका

स्पेशल पूजा ट्रेन

  • – भुवनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल 28 अक्तूबर को भुवनेश्वर से 10.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 29 अक्तूबर को 14.30 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी. वापसी में आनंद विहार टर्मिनस-भुवनेश्वर स्पेशल 1 नवंबर को 6.00 बजे प्रस्थान कर 2 नवंबर को 10.30 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी. यह ट्रेन नेसुबो गोमो, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलेगी.

  • – गुवाहाटी-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल 28 अक्तूबर को गुवाहाटी से 14.00 बजे प्रस्थान कर 30 अक्तूबर को 00.25 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी. वापसी में आनंद विहार टर्मिनस-गुवाहाटी स्पेशल दो नवंबर को आनंद विहार टर्मिनस से 00.30 बजे प्रस्थान कर 3 नंबर को 14.00 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी. यह ट्रेन बरौनी, पाटलिपुत्र, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलेगी.

  • -कोलकाता-दिल्ली स्पेशल 28 अक्तूबर को कोलकाता से 16.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 29 अक्तूबर को 15.20 बजे दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में दिल्ली-कोलकाता स्पेशल 1 नंबर को दिल्ली से 23.55 बजे प्रस्थान कर 3 नवंबर को 00.45 बजे कोलकाता पहुंचेगी. यह ट्रेन धनबाद, गया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलेगी.

  • – पटना-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल 29 अक्तूबर को पटना से 16.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 30 नवंबर को 09.30 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी. वापसी में आनंद विहार टर्मिनस-पटना स्पेशल 1 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनस से 11.40 बजे प्रस्थान कर 2 नवंबर को 05.00 बजे पटना पहुंचेगी. यह ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलेगी.

  • – आनंद विहार टर्मिनस-पटना स्पेशल 10, 11, 13, 14 एवं 16 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनस से 23.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.45 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में पटना-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल 11, 12, 14, 15 एवं 17 अक्तूबर को पटना से 18.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.20 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी. यह ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलेगी.

  • -नयी दिल्ली-सहरसा स्पेशल 10, 11, 13, 14 एवं 16 अक्तूबर को नयी दिल्ली से 15.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.30 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में सहरसा-नयी दिल्ली स्पेशल 11, 12, 14, 15 एवं 17 अक्तूबर को सहरसा से 19.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 20.20 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, सिमरी बख्तियारपुर के रास्ते चलेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel