22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather: बिहार में गर्मी से हाल बेहाल, मौसम विभाग ने लू को लेकर जारी किया अलर्ट

Bihar Weather: बिहार में गर्म पछुआ की वजह से लू चलने के आसार हैं. विशेष रूप से अररिया, सुपौल, खगड़िया, शेखपुरा, भागलपुर और बांका में कुछ स्थानों पर भीषण तो कुछ स्थानों पर सामान्य लू चलने का पूर्वानुमान है.

Bihar Weather: आइएमडी पटना के पूर्वानुमान के मुताबिक बिहार मंगलवार को भी गर्म पछुआ की चपेट में रह सकता है. गर्म पछुआ की वजह से लू चलने के आसार हैं. विशेष रूप से अररिया, सुपौल, खगड़िया, शेखपुरा, भागलपुर और बांका में कुछ स्थानों पर भीषण तो कुछ स्थानों पर सामान्य लू चलने का पूर्वानुमान है. आइएमडी पटना ने इन जगहों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है.

सर्वाधिक उच्चतम तापमान खगड़िया में किया गया दर्ज 

आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक सोमवार को पूर्णिया, खगड़िया और सबौर में भीषण लू चली. वहीं मोतिहारी, बांका, भागलपुर, शेखपुरा, बेगूसराय और सुपौल में सामान्य लू चली है. इन स्थानों पर उच्चतम तापमान सामान्य से 4.8 डिग्री से लेकर 7.6 डिग्री सेल्सियस से अधिक तक दर्ज किया गया है. बिहार में सर्वाधिक उच्चतम तापमान खगड़िया में 42.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा जीरादेई, पटना, जमुई, औरंगाबाद, नालंदा, दरभंगा, डेहरी, वैशाली, वाल्मीकिनगर औरा पूसा में उच्चतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया है.

मानसून के लिए बन रही आदर्श स्थिति

मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि तापमान बढ़ने से हवा गर्म होकर ऊपर उठ जाती है और कम दबाव का क्षेत्र बनता है. यह स्थिति मानसून को आकर्षित करने के लिए आदर्श है. मानसून करीब एक सप्ताह लेट चल रहा है. सोमवार शाम तक यह केरल तट पर नहीं पहुंच पाया था. हालांकि, मानसून श्रीलंका में सक्रिय हो गया है.

प्री-मानसून की बारिश ने भी मुंह मोड़ा

जून महीने में अबतक एक बूंद बारिश नहीं हुई है, जबकि बीते वर्षों में मानसून के प्रवेश से पहले जून में प्री-मानसून की अच्छी खासी बारिश होती रही है. इस कारण इस बार रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. आमलोग जहां गर्मी से परेशान हैं, वहीं इस बार धान की फसल के बिचड़े अबतक तैयार नहीं हो पाये हैं.

12 से तीन बजे तक घर से बाहर न निकलें

मौसम विज्ञान केंद्र पटना से जारी अलर्ट के अनुसार लोग अपने घरों से दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक बाहर न निकलें. जरूरी काम के लिए बाहर निकलने पर सूती कपड़े पहनें और भरपूर मात्रा में पानी पिएं. सन स्ट्रोक की चपेट में आने के बाद डॉक्टर से मिलें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel