22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डाक घर में बचत खाता खोलने में मुंगेर अव्वल और छपरा फिसड्डी, जानें क्या रहे पटना के आंकड़े

पोस्ट पेमेंट बैंक राज्य में पिछले पांच माह में एक लाख 16 हजार 010 नये बचत खाता खोले और खातों में 37 लाख 193 हजार 530 रुपये जमा हुए हैं. खाता खोलने के मामले में मुंगेर ब्रांच राज्य में सबसे अव्वल रहा, जबकि छपरा इस मामले में सबसे फिसड्डी रहा.

सुबोध कुमार नंदन, पटना. पोस्ट पेमेंट बैंक राज्य में पिछले पांच माह में एक लाख 16 हजार 010 नये बचत खाता खोले और खातों में 37 लाख 193 हजार 530 रुपये जमा हुए हैं. खाता खोलने के मामले में मुंगेर ब्रांच राज्य में सबसे अव्वल रहा, जबकि छपरा इस मामले में सबसे फिसड्डी रहा. वहीं, पटना ब्रांच ने इस दौरान 2587 नये खाते खोले, लेकिन महज नौ लाख 40 हजार 798 रुपये इन खातों में जमा हुए.

टॉप-5 ब्रांच

ब्रांच खाते खुले कैश जमा

  • मुंगेर 8107 27,27,373

  • बिहट 6492 17,47,021

  • नवादा 6452 19,37,403

  • सासाराम 6109 14,74,773

  • मोतिहारी 5894 22,43,279

छपरा शाखा में सबसे कम 280 नये खाते खुले

डाक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अप्रैल से अगस्त तक यानी पांच माह में पोस्ट पेमेंट बैंक की 38 शाखाओं में कुल एक लाख 16 हजार 010 नये बचत खाते खुले. इनमें मुंगेर शाखा ने सबसे अधिक 8105 नये खाते खुले और इनमें खातों में कुल 27 लाख 27 हजार 373 रुपये जमा हुए. जबकि छपरा शाखा में सबसे कम 280 नये खाते खुले और कुल एक लाख 84 लाख 473 रुपये खाते जमा हुए.

सबसे फिसड्डी पांच ब्रांच

ब्रांच खुले खाते जमा रकम

  • छपरा 280 1,84,473

  • अरवल 293 1,02,744

  • कटिहार 580 3,57,806

  • शिवहर 637 1,77,909

  • सीतामढ़ी 832 2,65,599

अरवल ने 293 नये खाते खोले

अरवल ने 293 नये खाते खोले, लेकिन रकम जमा कराने के मामले में सबसे फिसड्डी रहा. यह हाल तब है, जब बचत खाते खोलने को लेकर विशेष ड्राइव चलाया जाता है. विभाग ने डाकियों को मोबाइल दिया है, लेकिन उसमें पोस्ट पेमेंट बैंक का विकल्प नहीं आ रहा है. इस कारण डाकिया खाते नहीं खोल पा रहे हैं.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel