27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईद को लेकर पटना में 357 जगहों पर दंडाधिकारियों की तैनाती, गांधी मैदान में इन गेटों से होगा नमाजियों का प्रवेश

ईद को लेकर पटना जिला नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में 25 सुरक्षित दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है. गांधी मैदान, पटना स्थित नमाज स्थल पर छह सुरक्षित दंडाधिकारियों को तैनात किया गया है.

ईद को लेकर 22 अप्रैल को पटना जिले के 357 स्थानों पर दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. पटना सदर अनुमंडल में 60 स्थानों, पटना सिटी अनुमंडल में 115 स्थानों, दानापुर अनुमंडल में 56 स्थानों, बाढ़ अनुमंडल में 57 स्थानों, मसौढ़ी अनुमंडल में 39 स्थानों तथा पालीगंज अनुमंडल में 23 स्थानों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को लगाया गया है.

अधिकारियों ने की बैठक 

शुक्रवार को डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा ने संयुक्त रूप से ईद की सुरक्षा को लेकर बैठक की, जिसमें जिला व पुलिस प्रशासन के तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे. इस दौरान दोनों ही अधिकारियों ने कहा कि विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है. इसलिए सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर व प्रतिबद्ध रहें. उन्होंने बताया कि सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. आइपीसी संहिता की धारा 153 के तहत सांप्रदायिकता फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. सोशल मीडिया एवं वाट्सएप के माध्यम से संदेहास्पद सूचनाओं के आदान-प्रदान पर विशेष ध्यान रखा जायेगा.

जिला नियंत्रण कक्ष में 25 दंडाधिकारी तैनात

जिला नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में 25 सुरक्षित दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है. गांधी मैदान, पटना स्थित नमाज स्थल पर छह सुरक्षित दंडाधिकारियों को तैनात किया गया है. जबकि पटना सिटी नियंत्रण कक्ष में 13, दानापुर अनुमंडल नियंत्रण कक्ष में 12, बाढ़ अनुमंडल में दो, मसौढ़ी अनुमंडल नियंत्रण कक्ष में दो और पालीगंज अनुमंडल नियंत्रण कक्ष में सात दंडाधिकारियों को लगाया गया है. गांधी मैदान में एक अस्थायी थाना भी बनाया गया है.

इन गेटों से होगा नमाजियों का प्रवेश

गांधी मैदान में नमाजियों का आगमन गेट नंबर 04, 05, 06, 07, 08, 09 एवं 10 से होगा और वाहन के साथ आने वाले नमाजियों के वाहनों का प्रवेश गेट नंबर 05, 07 एवं 10 से होगा. इन वाहनों की पार्किंग गेट नंबर 5 से 10 के बीच बैरिकेडिंग कर की जायेगी.

Also Read: EID Al-Fitr 2023: चांद का हुआ दीदार, कल मनेगी ईद, इमारत-ए-शरिया एवं खानकाह मुजीबिया ने किया ऐलान
समस्या या जानकारी देने के लिए इन नंबरों पर कर सकते हैं कॉल

  • जिला नियंत्रण कक्ष- 0612- 2219810 / 0612- 2219234

  • आपात नंबर सेवा- 112

  • जिला नियंत्रण कक्ष व पुलिस नियंत्रण कक्ष- डायल 100 व 9470001389

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel