27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल गांधी के साथ मंच साझा करेंगे नीतीश कुमार, पूर्णिया रैली को लेकर कांग्रेस की है खास तैयारी

30 जनवरी को गांधी के शहादत दिवस पर आयोजित रैली में कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के बिहार में घटक दलों के नेताओं को आमंत्रित किया है. कांग्रेस की इस रैली में सीएम नीतीश कुमार के अलावा लालू प्रसाद और दीपंकर समेत सभी दलों के नेता शामिल होंगे.

पटना. राहुल गांधी की पूर्णिया रैली में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीएम नीतीश कुमार शामिल होंगे. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत राहुल गांधी 29 जनवरी को बिहार की सीमा में प्रवेश करेंगे. 30 जनवरी को गांधी के शहादत दिवस पर आयोजित रैली में कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के बिहार में घटक दलों के नेताओं को आमंत्रित किया है. कांग्रेस की इस रैली में सीएम नीतीश कुमार के अलावा लालू प्रसाद और दीपंकर समेत सभी दलों के नेता शामिल होंगे.

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा

रैली के संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बिहार के मीडिया प्रभारी प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि पश्चिम बंगाल के रास्ते 29 जनवरी को राहुल गांधी बिहार आयेंगे. वो अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के क्रम में सिलीगुड़ी से इस्लामपुर होते हुए किशनगंज में प्रवेश करेंगे. यात्रा के क्रम में पहली बार बिहार की सीमा में उनका आगमन होगा. 29 जनवरी को किशनगंज में राहल गांधी सभा को भी संबोधित करेंगे.

अररिया होते हुए उनकी यात्रा बंगाल चली जायेगी

31 जनवरी को कटिहार में उनकी सभा होगी और पहली फरवरी को अररिया होते हुए उनकी यात्रा बंगाल चली जायेगी. दूसरे चरण में वे फिर सासाराम, कैमूर होते हुए औरंगाबाद में तक जायेंगे. मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद प्रमुख लालू प्रसाद सहित गठबंधन के सभी प्रमुख नेताओं को निमंत्रण दिया गया है. पूर्णिया की सभा में राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद प्रमुख लालू प्रसाद भी भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि यात्रा के क्रम में माले नेता श्री दीपांकर भट्टाचार्य , वामपंथी दलों के नेताओं ने भी यात्रा में शामिल होने की सहमति जतायी है.

राहुल गांधी को मंदिर जाने से रोकना अन्याय

प्रेमचंद्र मिश्र ने कहा कि जब सारा देश अयोध्या में राम मंदिर का उत्सव मना रहा है, ऐसे में राहुल गांधी को मंदिर जाने से रोकना घोर अन्याय है. बताया कि राहुल फिलहाल असम में न्याय यात्रा कर रहे हैं और सोमवार को उन्हें असम के नगांव स्थित शंकरदेव मंदिर जाने से जबरन रोका गया. सम्मेलन में प्रेमचंद्र मिश्र के अलावे मौजूद डा मदन मोहन झा एवं विजय शंकर दूबे ने कहा कि जिस तरह सुनियोजित ढंग से हिंसात्मक वारदात को अंजाम दिया जा रहा है, उससे कांग्रेस में बेहद आक्रोश व्याप्त है.

काली पट्टी बांधकर विरोध

मिश्र ने असम की हेमंत विश्व सरमा की भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा राहुल नामक लहर से बौखला गयी है. उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में हुई हिंसात्मक घटना की न्यायिक जांच की मांग की. अपना विरोध दर्ज कराने के लिए कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता सांकेतिक धरना भी दिया और काली पट्टी बांधकर विरोध जताया.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel