22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NTPC पूर्वी क्षेत्र की इकाइयों ने बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में सर्वाधिक 243 मिलियन यूनिट बिजली का किया उत्पादन

NTPC पूर्वी क्षेत्र-1 की इकाइयों, सहायक कंपनियों व संयुक्त उद्यम ने एक दिन में सर्वाधिक बिजली उत्पादन का नया रिकॉर्ड बनाया है. कंपनी ने एक दिन में 243 मिलियन बिजली का उत्पादन किया है.

बिहार में पर रही भीषण गर्मी के बीच बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है. भारत की सबसे बड़ी ऊर्जा उत्पादक कंपनी एनटीपीसी (नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन) के पूर्वी क्षेत्र-1 की इकाइयों, सहायक कंपनियों व संयुक्त उद्यम ने एक दिन में सर्वाधिक बिजली उत्पादन का नया रिकॉर्ड बनाया है. कंपनी ने 13 अप्रैल, 2023 को 243 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया, जो किसी एक दिन में अब तक सर्वाधिक है. इसमें फरक्का के 49 मिलियन यूनिट की हिस्सेदारी छोड़ दी जाये, तो सिर्फ बिहार में स्थित सभी छह बिजली संयंत्रों का बिजली उत्पादन में योगदान करीब 194 मिलियन यूनिट का रहा.

निर्बाध बिजली उत्पादन के लिए लगातार हो रहा काम 

एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक डीएसजीएसएस बाबजी ने बताया कि इस दौरान पूर्वी क्षेत्र-1 की इकाइयों का औसत प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) 96.18 प्रतिशत रहा. पीएलएफ बिजली संयत्रों के उच्चतम उत्पादन क्षमता की तुलना में वास्तविक विद्युत उत्पादन क्षमता को बताता है.

बाबजी ने बताया कि पूर्वी क्षेत्र-1 की बिजली इकाइयों ने बीते वित्तीय वर्ष 2022-23 में वित्तीय वर्ष 2021-22 की तुलना में कुल बिजली उत्पादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 19 प्रतिशत की रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की है. यह 56,778 मिलियन यूनिट से बढ़ कर 67,612 मिलियन यूनिट हो गयी. इस उपलब्धि को ऊर्जा क्षेत्र में एक सकारात्मक संकेतक के रूप में देखा जा रहा है. हमारी टीम लाभार्थी राज्यों विशेष कर बिहार में निर्बाध विद्युत उत्पादन सुनिश्चित करने हेतु मजबूत संचालन व रखरखाव प्रणाली के साथ-साथ सिस्टम सुधार तंत्र पर लगातार काम कर रही है.

एनटीपीसी से बिहार को 6560 मेगावाट बिजली का आवंटन

एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 के प्रवक्ता विश्वनाथ चंदन ने बताया कि एनटीपीसी के संयंत्रों से बिहार को वर्तमान में कुल 6560 मेगावाट का बिजली आवंटन होता है. इससे 5245 मेगावाट की निरंतर विद्युत आपूर्ति एनटीपीसी के पूर्वी क्षेत्र-1 बिजली उत्पादन संयंत्रों से लगातार सुनिश्चित की जा रही है. उन्होंने कहा कि पूर्वी क्षेत्र के विद्युत संयंत्रों से उत्पादित बिजली ने बिहार राज्य की विद्युत आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ ही अन्य लाभार्थी राज्यों के विद्युत आवश्यकताओं को पूरा करने में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

10,510 मेगावाट की स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता

मालूम हो कि एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 के अंतर्गत बिहार झारखंड और पश्चिम बंगाल में स्थित कुल आठ परियोजनाओं की 10,510 मेगावाट की स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता है, जबकि 3720 मेगावाट क्षमता निर्माणाधीन है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel