24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओडिशा ट्रेन हादसे का बिहार में परिचालन पर पड़ा असर, पुरी-पटना स्पेशल समेत कई ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर जिले में एक स्टेशन के पास शुक्रवार की शाम 7 बजे कोरोमंडल एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर हो गई. इस टक्कर के बाद कोरोमंडल ट्रेन की स्लीपर बोगी के दस से बारह डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे की वजह से बिहार में ट्रेन परिचालन पर असर पड़ा है.

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर जिले में एक स्टेशन के पास शुक्रवार की शाम 7 बजे कोरोमंडल एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर हो गई. इस टक्कर के बाद कोरोमंडल ट्रेन की स्लीपर बोगी के दस से बारह डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे में मृतक की संख्या बढ़कर 238 पहुंच चुकी है. इस हादसे की वजह से 100 से अधिक ट्रेनें पूरे देशभर में प्रभावित हुई है. वहीं, बिहार पर भी इसका असर पड़ा है. पुरी-पटना स्पेशल समेत कई ट्रेनें कैंसिल हो गई है. तीन जून 2023 के लिए पुरी-पटना स्पेशल गाड़ी संख्या 08439 रद्द हो गई है.

रद्द की गयी गाड़ियों की लिस्ट

08439 पुरी-पटना स्पेशल

12078 पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस

08032 भद्रक-बालासोर स्पेशल

08032 भद्रक-बालासोर स्पेशल

12822 पुरी-शालीमार एक्सप्रेस

12815 पुरी-आनंद विहार एक्सप्रेस

08064 भद्रक-खड़गपुर स्पेशल

22896 पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस

08416 पुरी-जलेश्वर स्पेशल

12837 हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस

12863 हावड़ा-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल एक्सप्रेस

12839 हावड़ा-चेन्नई मेल

12895 शालीमार-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस

20831 शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस

02837 संतरागाछी-पुरी स्पेशल

22201 सियालदह-पुरी दुरंतो एक्सप्रेस

08411 बालासोर-भुवनेश्वर स्पेशल

08415 जलेश्वर-पुरी स्पेशल

12891 बंगरीपोसी-पुरी, एक्सप्रेस

18021 खड़गपुर-खुर्दा रोड एक्सप्रेस

08063 खड़गपुर-भद्रक स्पेशल

22895 हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस

12703 हावड़ा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस

12821 शालीमार-पुरी एक्सप्रेस

12245 हावड़ा-सर एम विश्वेश्वरैव टर्मिनल एक्सप्रेस

08031 बालासोर-भद्रक स्पेशल

18045 शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस

20889 हावड़ा-तिरुपति एक्सप्रेस

18044 भद्रक-हावड़ा एक्सप्रेस

18038 जाजपुर क्योंझर रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस

12073 हावड़ा-भुवनेश्वर एक्सप्रेस

12074 भुवनेश्वर-हावड़ा एक्सप्रेस

12277 हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस

Also Read: बिहार: मरीन ड्राइव का कच्ची दरगाह से कोईलवर तक विस्तार, जानें तेजस्वी यादव ने पटना को क्या दिया तोहफा
पटना और जयनगर से जाने वाली ट्रेनें कैंसिल

ओडिशा ट्रेन हादसे का परिचालन पर असर पड़ा है. 48 ट्रेनें कैंसिल हुई है. इसके अवाला 39 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया. 10 शॉर्ट टर्मिनेट हुई है. बता दें कि पटना और जयनगर से जाने वाली ट्रेनें कैंसिल हो गई. वहीं, देशभर में रेलवे प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. पटना से कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. दस ट्रेनों की दूरी को कम कर दिया है. 39 ट्रेन की रूट को डायवर्ट कर दिया गया है. ओडिशा में हुए रेल हादसे की वजह से कई ट्रेनों के मार्ग को बदल दिया गया है.

Published By: Sakshi Shiva

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel