26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में कोरोना से एक मरीज की मौत, 24 घंटे में मिले 52 नये केस, बिहार में सक्रिय मरीजों की संख्या पहुंची 665

बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान 138 नये कोरोना संक्रमित पाये गये. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 665 हो गयी है. वहीं पटना जिले में 24 घंटे में कुल 4278 संदिग्ध लोगों की जांच की गयी. जिसमें 52 संक्रमित पाये गये. इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 283 हो गई है.

पटना जिले में कोरोना अब रफ्तार पकड़ने लगा है. इस सीजन में पहली बार कोविड से एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है. मरीज शहर के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती था. बुधवार को ही उसकी मौत हो गयी. मृतक का नाम 75 वर्षीय बुजुर्ग सुखदेव प्रसाद है जो शहर के पटना सिटी के अगमकुआं इलाके के रहने वाले थे. हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना के अलावा उनको पहले से भी कुछ बीमारी थी, जिसके बाद परिजनों ने बीते 17 अप्रैल को एनएमसीएच के इमरजेंसी कोविड आइसीयू वार्ड में भर्ती कराया था. जांच में मरीज को सांस लेने में दिक्कत के साथ ही कई अन्य गंभीर बीमारियां पायी गयी थी.

24 घंटे में मिले 52 नये कोविड के मरीज

पटना जिले में 24 घंटे में कुल 4278 संदिग्ध लोगों की जांच की गयी. जिसमें 52 संक्रमित पाये गये. इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 283 हो गई है. वहीं सिविल सर्जन डॉ श्रवण कुमार ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी पीएचसी व अनुमंडलीय अस्पतालों में भी मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर शहर के इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान ने भर्ती मरीजों के परिजनों के लिए पास अनिवार्य कर दिया है. भर्ती मरीज के परिजन को अब दो विजिटर पास दिए जायेंगे. उसी पास से मरीज के पास जाने की अनुमति मिलेगी.

विजिटर पास के बिना प्रवेश नहीं

इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान के निदेशक डॉ सुनील कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए विजिटर पास की व्यवस्था की गई है. बिना पास अस्पताल के अंदर प्रवेश करने नहीं दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि कोविड के मरीजों को अलग से वार्ड में भर्ती किया गया है. अगर मामला बढ़ता है तो ओटी भी अलग किये जा सकते हैं. फिलहाल खतरे की कोई बात नहीं है.

Also Read: पटना हाईकोर्ट ने दी 107 मदरसों को अनुदान देने की अनुमति, 2300 से अधिक मदरसों को अनुदान देने पर लगी थी रोक

राज्य में 138 नये संक्रमित, कोरोना मरीजों की संख्या हुई 665

राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 138 नये कोरोना संक्रमित पाये गये. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 665 हो गयी है. कुल 53,444 सैंपलों की जांच की गयी. इस वर्ष पहली बार पटना और मुंगेर जिले में कोरोना की पॉजिटिविटी दर एक प्रतिशत से ऊपर पायी गयी. पटना जिले की पॉजिटिविटी रेट 1.59% व मुंगेर की 1.16% है. इस दौरान राज्यभर में कुल 16 मरीजों को भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार पटना के अलावा मुंगेर में 13, खगड़िया में 10, गया में नौ, दरभंगा में सात, नालंदा में छह, मधेपुरा में पांच, किशनगंज में चार, बेगूसराय, भागलपुर, गोपालगंज, जहानाबाद व पूर्णिया में दो-दो के अलावा अरवल, कैमूर, मुजफ्फरपुर, सारण, शेखपुरा, सीतामढ़ी और सुपौल जिले में एक-एक संक्रमित पाये गये हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel