27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना को सीएनजी की 43 और बसें मिली, प्रदूषण में आयेगी कमी

पटना नगर निगम क्षेत्र में 43 और सीएनजी बसों (CNG Bus) का परिचालन शुरू होगा. पुरानी डीजल बसों को नयी सीएनजी बसों में बदला जा रहा है. सरकार इसके लिए अनुदान दे रही है.

पटना. पटना को सीएनजी की 43 और बसें मिल रही हैं. नगर निगम क्षेत्र में परिचालित निजी मिनी डीजल बसों की जगह अब इन सीएनजी बसों (CNG Bus) का परिचालन होगा. निजी डीजल बसों को सीएनजी में बदलने के लिए सरकार अनुदान दे रही है. अनुदान पाने के लिए आये 50 आवेदनों में से 43 का चयन जिला स्तरीय चयन समिति ने कर लिया है.

पटना नगर निगम क्षेत्र में डीजल चालित निजी मिनी बसों की जगह नये सीएनजी मिनी बसों की खरीद के लिए अधिकतम प्रति बस 7.50 लाख रुपए का अनुदान दिया जा रहा है. सरकार के इस कदम से शहर की आबोहवा बेहतर होगी.

इस संबंध में परिवहन विभाग की मंत्री शीला कुमारी ने बताया कि पटना शहरी क्षेत्र में डीजल की जगह सीएनजी बसों के परिचालन से प्रदूषण में कमी आयेगी. इन बसों परिचालन पटना में नगर सेवा के तहत निर्धारित रूटों पर किया जाएगा.

परिवहन विभाग मंत्री ने बताया कि वर्तमान में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा 70 सीएनजी बसों का परिचालन किया जा रहा है. आगे इसकी संख्या और बढ़ाई जाएगी. इससे लोगों को काफी फायदा हो रहा है.

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि पटना से चरणवार सरकारी व निजी क्षेत्र के डीजल चालित बसों को सीएनजी बस से प्रतिस्थापन किया जायेगा. इसके लिए राज्य सरकार योजना लायी है.

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि 50 निजी डीजल बसों को सीएनजी में बदलने का लक्ष्य था. इसके लिए विभाग ने 28 अक्टूबर तक आवेदन मांगा था. 50 के विरुद्ध 43 आवेदनों का चयन किया गया है. शेष 7 बसों के लिए पुनः आवेदन मांगा गया है. ये लोग अनुदान के लिए 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

परिवहन सचिव ने बताया कि सीएनजी बसें एक कलर और एक डिजाइन की होगी. सभी सीएनजी बसें 24 सीटर की है. निजी डीजल मिनी बसों को नये सीएनजी मिनी बसों से प्रतिस्थापन संबंधित स्वीकृति पत्र का वितरण जिला स्तर पर किया जाएगा. इसके लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel