26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना स्मार्ट सिटी: दो साल में बदल जाएगी पटना जंक्शन के पास की सूरत, 1995 कैमरा लगाने का काम जल्द होगा पूरा

पटना में स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से कई प्रोजेक्ट पूरे किये गये, जबकि कई प्रोजेक्टों का पर अभी काम चल रहा है. वहीं कई ऐसे भी प्रोजेक्ट हैं जिनपर अब तक काम शुरू ही नहीं हो सका है. आइए जानते हैं इन परियोजनाओं के बारे में.

पटना स्मार्ट सिटी के चयन को छह वर्ष पूरे हो गये हैं. इस दौरान स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से कई प्रोजेक्ट पूरे किये गये, जबकि कई प्रोजेक्टों का काम लटका रहा. सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में पुलिस कार्यालय के पास इंटीग्रेटेड कंट्रोल एडं कमांड भवन का निर्माण पूरा हुआ और अदालतगंज तालाब सहित 60 करोड़ से अधिक की योजनाएं पूरी की गयीं.

1995 इंटिग्रेटेड कैमरा लगाने का हो रहा काम

दूसरी तरफ छह वर्षों में स्मार्ट सिटी के लगभग 177.85 करोड़ योजनाओं पर काम शुरू नहीं हो पाया, जबकि लगभग 450 करोड़ के प्रोजेक्टों पर अभी भी काम किया जा रहा है. बड़ी योजनाओं की बात करें तो इंटीग्रेटेड कंट्रोल एडं कमांड सेंटर का प्रोजेक्ट पूरा होने को है. इस प्रोजेक्ट के तहत पूरे शहर में 402 किमी आप्टिकल फाइबर बिछाने के साथ 1995 इंटिग्रेटेड कैमरा लगाने का काम किया जा रहा है.

दो साल में बदल जाएगी पटना जंक्शन के पास की सूरत 

इसके अलावा पटना जंक्शन पर 72 करोड़ 82 लाख की लागत से सब-वे का निर्माण हो रहा है. वहीं, बकरी बाजार में 66 करोड़ 81 लाख की लागत से मल्टी मॉडल हब का निर्माण किया जा रहा है. इससे अगले एक दो वर्षों में पटना जंक्शन के आसपास की सूरत बदल जायेगी. मालूम हो कि निगम क्षेत्र में 817 एकड़ में (एबीडी) स्मार्ट सिटी की योजना बनी थी. अब क्षेत्र आधारित विकास(एबीडी) के तहत उसे बढ़ाकर 1786 एकड़ में कर दिया गया है.

ये योजनाएं हुईं पूरी

  • प्रोजेक्ट – प्रोजेक्ट की राशि

  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट स्टैंड- 2 करोड़ 75 लाख

  • वीरचंद पटेल मॉडल पथ – 5 करोड़ 25 लाख

  • वीरचंद्र पटेल पथ से नेहरू पथ तक सड़क – 1 करोड़ 98 लाख

  • अदालतगंज तालाब – 13 करोड़ 41 लाख

  • सरकारी भवनों पर सोलर लगाना – 3 करोड़ 86 लाख

  • मेगा स्क्रीन गांधी मैदान – 6 करोड़ 98 लाख

  • एबीडी क्षेत्र के सरकारी स्कूलों का विकास 4 करोड़ 79 लाख

  • इंटेलीजेंट सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट- 13 करोड़ 33 लाख

  • ई-शौचालय – 4 करोड़ 49 लाख

  • थ्रीडी वॉल पेंटिंग – 5 करोड़ 63 लाख

  • ई-बस – 10 करोड़

इन प्रोजेक्टों पर चल रहा काम

  • योजना – राशि रुपये में

  • मल्टी मॉडल हब जी प्लस-2 – 66 करोड़ 81 लाख

  • पटना जंक्शन तक 440 मीटर सब-वे – 72 करोड़ 82 लाख

  • बुद्ध स्मृति पार्क के पास आरओबी – 17 करोड़ 66 लाख

  • इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर प्रोजेक्ट – 178 करोड़ 24 लाख

  • जनसेवा केंद्र – 17 करोड़ 50 लाख

  • मंदिरी नाले पर सड़क – 95 करोड़ 98 लाख

Also Read: पटना मेट्रो के निर्माण ने पकड़ी रफ्तार, कहां अंडरग्राउंड होगा स्टेशन और कहां एलिवेटेड? जानिए कब होगा तैयार
इन प्रोजेक्टों पर शुरू नहीं हुआ काम

  • प्रोजेक्ट नाम – प्रोजेक्ट की राशि

  • बाकरगंज नाले पर सड़क – 26 करोड़ 95 लाख

  • सपेंटाइन नाला पर सड़क – 59 करोड़ 57 लाख

  • बांस घाट का विद्युत शवदाह गृह निर्माण – 84 करोड़ 69 लाख

  • स्मार्ट रोड नेटवर्क – एक करोड़ 66 लाख

  • फुट ओवर ब्रिज – 4 करोड़ 98 लाख

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel