28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Breaking News LIVE: वैशाली में पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, छपरा में ज्वेलर्स दुकान को लूटा

Bihar Breaking News LIVE: बिहार की राजनीति में मुकेश सहनी के कारण बड़ा बवाल हुआ है. वहीं भागलपुर में संदिग्ध हालत में एक और मौत हुइ है. 14 ट्रेनों का रूट चेंज किया गया. ऐसी तमाम खबरें पढ़ें prabhatkhabar.com के Breaking News में..

लाइव अपडेट

शराब के साथ कार जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

नुआंव. सोमवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर नुआंव पुलिस ने नुआंव- रामगढ़ पथ पर गर्रा गांव के समीप कार से 545 बोतल शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गये धंधेबाजों में प्रिंस कुमार पिता स्वर्गीय रामचंद्र सिंह रोहतास जिले के शिवसागर थाना अंतर्गत कोनार गांव का रहने वाला है. जबकि, दूसरा धंधेबाज राकेश यादव पिता जितेंद्र यादव मोहनिया थाना क्षेत्र के कटराकलां गांव का रहने वाला है.

छात्र फेडरेशन ने पटना में डाक बंगला चौराहा को किया बंद

केंद्रीय श्रमिक संगठनों के अह्वान पर दो दिवसीय आम हड़ताल के आज पहले दिन भारत का छात्र फेडरेशन ने राज्य सचिव मुकुल राज के नेतृत्व में आम हड़ताल का समर्थन किया. इस दौरान पटना में डाक बंगला चौराहा को बंद किया. एसएफआई के राज्य सचिव मुकुल राज ने कहा कि मोदी सरकार श्रम कानूनों में संशोधन कर श्रमिक वर्ग का शोषण करना चाहती है. केंद्र सरकार लगातार कॉरपोरेट परस्त नीतियां देश पर थोप रही है.

केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के दो दिवसीय हड़ताल का पहला दिन सफल रहा

पटना. केंद्रीय ट्रेड यूनियनों तथा विभिन्न जन संगठनों द्वारा दो दिवसीय हड़ताल का पहला दिन सोमवार काे सफल रहा.हड़ताल को सफल बनाने के लिए जमाल रोड स्थित कार्यालय से जुलूस निकाला गया, जो डाक बंगला चौक आकर सभा में तब्दील हो गया. मार्च में सीपीआइएम के राज्य सचिव ललन चौधरी, पटना जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी, अहमद अली, सीटू के अध्यक्ष दीपक भट्टाचार्य, गणेश शंकर सिंह, शंकर शाह, देवाशीष, नाथून जमादार, भोला दिवाकर, देवेंद्र चौरसिया, मुकुल राज, रजनीश कुमार, गोपाल शर्मा, भोला शर्मा, सोने लाल प्रसाद, चुन्नू सिंह सहित अन्य मौजूद थे. एलआइसी के सभी शाखाओं के अलावा डाक बंगला चौक में सीपीआइएम के विधायक डॉ सत्येंद्र यादव ने सभा को संबोधित किया.

बिजली पोल से टकरायी बाइक, सवार की मौत

साहेबपुरकमाल. कुरहा चौकी पथ में चौकी पावर हाउस के समीप अनियंत्रित बाइक की बिजली पोल में टक्कर हो जाने से बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान साहेबपुरकमाल पश्चिम पंचायत के नव टोलिया गांव निवासी महेश्वर यादव का 19 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि राजेश सोमवार की सुबह करीब 10 बजे मोटरसाइकिल से चौकी की ओर जा रहा था. रास्ते में बाइक पर संतुलन खो देने के कारण बाइक सड़क किनारे एक पोल से टकरा गयी.

वैशाली मे पुलिस पर हमला

वैशाली के देसरी के तैयबपुर में शराब बिक्री की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. ग्रामीणों द्वारा किये गए हमले में पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी.

छपरा में अपराधियों ने ज्वेलर्स को लूटा

छपरा के पीएन ज्वेलर्स में 6 अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने हथियार के बल पर इस घटना को अंजाम दिया, लूट के दौरान अपराधियों ने शो रूम में दो गोली भी चलाई. घटना स्थल पर पहुंचे एसपी, पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

मुकेश सहनी को कांग्रेस में आने का न्योता

मुकेश सहनी को कांग्रेस ने पार्टी में आने का न्योता दिया है. बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास का बयान मुकेश सहनी का कांग्रेस में स्वागत है.

मधुबनी पुलिस ने 11 अपराधियों को किया गिरफ्तार

मधुबनी के पंडौल थाना के ब्रहमोतरा गांव में पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही में पुलिस ने 11 अपराधियों को किया गिरफ्तार. 3 लोडेड देसी कट्टा, 12 मोबाइल समेत 1 लाख कैश जब्त किया.

बिहार राज्य विश्विद्यालय सेवा आयोग संशोधन विधेयक विधानसभा में पास

बिहार राज्य विश्विद्यालय सेवा आयोग संशोधन विधेयक 2022 विधानसभा में पास, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने आज सदन में बिहार राज्य विश्विद्यालय सेवा आयोग संशोधन विधेयक 2022 किया था पेश.

बिहार में लू का अलर्ट

बिहार में अभी गर्मी से राहत नहीं दो अप्रैल को लू का अलर्ट जारी किया गया है. यह अलर्ट एक दिन जारी किया गया है. औरंगाबाद, नवादा, रोहतास और भभुआ में अलर्ट.

पटना के अंजुमन इस्लामिया पहुंचे सीएम नीतीश कुमार

सीएम नीतीश कुमार अंजुमन इस्लामिया पहुंचे वहां उन्होंने भवन निर्माण कार्यों का जायजा लिय . करोड़ों की लागत से पीरबहोर के बांकीपुर बना है अंजुमन इस्लामिया का नया आलिशान भवन.

बिहार विधानसभा में विपक्ष ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के टिकट को फाड़ा

बिहार विधानसभा में विपक्ष के विधायकों ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के टिकट को फाड़ा. विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित.

पटना के एलसीटी घाट पर फायरिंग

पटना के एलसीटी घाट घाट एरिया में जमीं विवाद को लेकर ताबरतोड़ फायरिंग. दियारा में जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी से इलाके में हड़कंप पाटलिपुत्र थाना की पुलिस छानबीन के लिए निकल चुकी है

डाकबंगला चौराहा आज फिर रहा बंद , दर्जनों संगठन के लोग जुटे

केंद्र सरकार की जन एवं श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ कई संगठनों द्वारा राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल का आह्वान पर आज 28 और कल 29 मार्च को डाक बंगला चौराहे पर जुलूस प्रदर्शन व घेराव करने का निर्णय लिया . जिसके तहत आज कई संगठन के लोग अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करते हुए डाक बंगला चौराहा पहुंचकर यातायात को अवरुद्ध कर दिए. आंदोलनकारियों का कहना है कि हम लोग आज और कल 2 दिन तक पटना की धड़कन कहे जाने वाले डाक बंगला चौराहा को पूरी तरह जाम रखेंगे.

कटिहार में टायर व्यवसायी को मारी गोली

कटिहार में आपसी दुश्मनी के वजह से टायर रिपेयरिंग की दूकान चलने वाले एक युवक को पड़ोस में रहने वाले युवक ने गोली मारी. घायल के परिजन ने इसे रंगदारी का मामला बताया है. आरोपी ने युवक से टायर लगवाया था जिसका रूपया मांगने पर उसने युवक को गोली मारी. घटना नगर थाना क्षेत्र के महमूद चौक की है. घायल का इलाज कटिहार मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का बयान

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश पर हुए हमले की कोशिश को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा सीएम के साथ जो हुआ वह गलत है. उन्होंने पब्लिक से विनती करते हुए कहा की ऐसा ना करें किसी भी नेता या पार्टी के साथ ऐसा होना गलत है.

वाहन चेकिंग दौरान हथियार बरामद

पालीगंज में रानीतलाब पुलिस ने हथियार बरामद किया. पुलिस ने यह हथियार NH-139 पर वाहन चेकिंग दौरान बरामद किया. पुलिस ने बाइक के साथ दो युवक को भी गिरफ्तार किया है.

लखिसराय में धमका, घर में रखा तीन जिंदा बम फटा, सात घायल

लखीसराय के पिपरिया थाना के वलीपुर गांव में एक घर में बम विस्फोट. विस्फोट में 7 लोग के घायल होने की खबर है. घर में तीन जिंदा बम रखे होने की जानकारी.

बख्तियारपुर बंद का ऐलान

सीएम नितीश कुमार पर बख्तियारपुर में उनके दौरे के दौरान हुई हमले की कोशिश को लेकर जनता नाराज. नाराज लोगों ने आज बख्तियारपुर बंद की घोसना की है.

सिवान में भीषण ट्रक हादसा

सीवान में सड़क हादसे में एक शख्स की मौत एवं 4 लोग घायल हैं. घटना तरवारा थाना क्षेत्र के तरवारा नहर पुल के समीप की है. एक अनियंत्रित पिकअप ने बाइक और ऑटो में टक्कर मार दी, टक्कर में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई जबकि ऑटो सवार 4 लोग घायल हो गए है.

राज्यपाल ने CM की सिफारिश को दी स्वीकृति, मुकेश सहनी की नीतीश कैबिनेट से छुट्टी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा मुकेश सहनी को कैबिनेट मंत्री पद से हटाने की सिफारिश को राज्यपाल ने स्वीकृति दे दी है. अब मुकेश सहनी नीतीश कैबिनेट से हटा दिये गये हैं.

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

बक्सर के चौसा स्टेशन के कर्मनाशा पुल के पास ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी. रेल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस अब जांच करने में जुटी है.

गोपालगंज में साढ़े तीन करोड़ कैश पकड़ाने के बाद पहुंची जांच एजेंसियां

लखनऊ से सिलीगुड़ी जा रही कार से तीन करोड़ रुपये की खेप जब्त होने के साथ ही सुरक्षा एजेंसियो का कान खड़े हो गये हैं. नोट के कालाधान होना मानकर जांच शुरू की गयी है. नोटों का तार हवाला कारोबार से जुड़ने की संभावना को खंगाला जा रहा है.

गोपालगंज में पुलिस पर हमले के दो आरोपित गिरफ्तार

सिधवलिया. स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के दंगसी गांव से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपितों में हैदर मियां और जाकिर मियां शामिल हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों आरोपितों पर पुलिस पर हमला कर अभियुक्त को छुड़ाने के आरोप था. गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

पटना से भागलपुर आने वाली इंटरसिटी का बदलेगा समय

पटना से भागलपुर आने के क्रम में 13402 इंटरसिटी (patna bhagalpur intercity) किऊल जंक्शन पर 50 मिनट रुकती है, इससे यात्रियों को ट्रेन में बैठे रहना पड़ता है और यात्रा बोझिल लगती है. यात्रियों को इस परेशानी से जल्द छुटकारा मिलेगी.

सीएम नीतीश पर हमले का प्रयास, नहीं होगी कार्रवाई

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बख्तियारपुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने पीछे से हमले का प्रयास किया. हालांकि, इसमें किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई. सीएम जब जाने-माने स्वतंत्रता सेनानी शीलभद्र याजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रहे थे, तभी पीछे से एक युवक काफी तेजी से आया और सुरक्षा घेरे को पार करते हुए सीएम के काफी करीब पहुंच गया. इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने युवक को दबोच लिया. हालांकि, इस घटना के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस युवक पर कोई कार्रवाई नहीं की जाए. इस विक्षिप्त युवक की समस्या को भी समझने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने युवक की चिकित्सा में जरूरी सहयोग प्रदान करने का भी निर्देश दिया. पुलिस के आला अधिकारियों ने फौरन इसकी जांच शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel