23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar D.El.Ed. संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए बढ़ी आवेदन की तिथि, अब इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य कोटि, आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य कोटि के अभ्यर्थी, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के स्टूडेंट्स को आवेदन शुल्क 960 रुपये देने होंगे. वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 760 रुपये देने होंगे.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. इससे पहले आवेदन करने की तिथि आठ फरवरी थी, जिसे समिति ने बढ़ा कर 15 फरवरी कर दिया है. समिति ने गुरुवार को नोटिस जारी कर कहा कि डीएलएड प्रवेश परीक्षा को लेकर स्टूडेंट्स 15 फरवरी तक एडमिशन करवा सकते हैं. राज्य भर के 307 डीएलएड कॉलेजों की 30,700 सीटों पर एडमिशन के लिए आवेदन अब 15 फरवरी तक ऑनलाइन कर सकते हैं. एडमिट कार्ड दो मार्च तक जारी कर दिया जायेगा.

20 मार्च तक होगी परीक्षा

डीएलड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 13 से 20 मार्च तक ऑनलाइन आयोजित की जायेगी. परीक्षार्थी आंसर-की पर 27 से 30 मार्च तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं. रिजल्ट अप्रैल में जारी कर दिया जायेगा. वहीं, डीएलएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए प्रथम, द्वितीय व तृतीय मेरिट लिस्ट व एडमिशन, विकल्प लॉक करने, सीट आवंटन, स्लाइडअप इत्यादि की प्रक्रिया मई-जून 2023 में आयोजित की जायेगी. जून अंत तक एडमिशन प्रक्रिया समाप्त कर ली जायेगी. नया सत्र जुलाई में शुरू कर दिया जायेगा. डीएलएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा. www.secondary.biharboardonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

960 रुपये लगेगा आवेदन शुल्क, 120 प्रश्न पूछे जायेंगे

परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य कोटि, आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य कोटि के अभ्यर्थी, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के स्टूडेंट्स को आवेदन शुल्क 960 रुपये देने होंगे. वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 760 रुपये देने होंगे. परीक्षा की अवधि ढाई घंटे की होगी. परीक्षा में 120 वस्तुनिष्ठ एवं बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा में सामान्य हिंदी, उर्दू के 25, गणित के 25, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, सामान्य अंग्रेजी के 20-20 प्रश्न व तार्किक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता के 10 प्रश्न पूछे जायेंगे. 120 प्रश्नों के 120 अंक निर्धारित हैं. परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर 6268062129, 6268030939 पर कॉल कर सकते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel