22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार पुलिस में बंपर वैकेंसी निकली, 19839 सिपाही होंगे बहाल, महिलाओं के लिए है खास खुशखबरी

Sarkari Naukri: बिहार में सिपाही भर्ती का विज्ञापन निकला है. 19 हजार से अधिक पदों पर सिपाही नियुक्त किए जाएंगे. महिलाओं के लिए खास तोहफा भी इस विज्ञापन के जरिए आया है.

Sarkari Naukri 2025: बिहार पुलिस में बंपर वैकेंसी नीतीश सरकार ला रही है. बिहार में सिपाही भर्ती का नया विज्ञापन निकाल दिया गया है. केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) ने 19,838 नये पदों पर सिपाही की बहाली को लेकर विज्ञापन निकाला गया है. महिलाओं के लिए भी बिहार पुलिस कांस्टेबल बनने का बड़ा मौका है. 19,838 नये पदों की बहाली में 6717 पद पर महिलाओं की नियुक्ति होगी.

19,838 नये पदों पर बहाली, महिलाओं के लिए 6717 पद रिजर्व

केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) के द्वारा बिहार में सिपाही के 19,838 नये पदों पर बहाली होने जा रही है. होली से पहले सरकार ने यह बड़ा तोहफा सिपाही परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को दिया है. महिलाओं के लिए इसमें खास सौगात है. 19,838 नये पदों में 6717 पद पर महिला सिपाही ही नियुक्त होगी.

ALSO READ: Patna News: पटना में सिपाही के बेटे ने महिला दारोगा को बाल पकड़कर पीटा, स्कूटी रोकने पर छिड़ा महासंग्राम

18 मार्च से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया होगी शुरू

18 मार्च से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. अभ्यर्थी एक महीने तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. विज्ञापन के अनुसार, कुल पदों में गैर आरक्षित सीअ 7935 है जबकि महिलाओं के लिए इस कैटेगरी में 2777 पद रिजर्व रहेंगे. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 1983 सीट रिजर्व रहेगा. जिसमें 694 पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in/ पर जाकर लिया जा सकता है.

21391 सिपाही के पदों पर हो रही बहाली का कब आएगा रिजल्ट?

वहीं केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने 21391 सिपाही के पदों पर हो रही बहाली के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस बहाली का दूसरा चरण संपन्न हो चुका है. अब मेधा सूची तैयार होगी और उसके बाद जल्द ही रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel