21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हंगामे के बीच 22 केंद्रों पर BPSC की परीक्षा आज, एक्शन मोड में प्रशासन, जान लें ये नए नियम

BPSC Exam: बीपीएससी की 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा शनिवार को पटना में 22 परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 12 बजे से होगी. इसमें 12 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसके लिए कई नए नियम बनाए गए हैं.

BPSC Exam: बीपीएससी की 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा शनिवार को पटना में 22 परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 12 बजे से होगी. इसमें 12 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक परीक्षा केंद्रों के आसपास 100 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा (Prohibitory Order) लागू रहेगा. आसपास की सभी फोटो स्टेट, साइबर कैफे की दुकानें बंद रहेगी. पटना में 15, पटना सिटी में चार व दानापुर में तीन परीक्षा केंद्र हैं. तीनों अनुमंडल के एसडीओ ने निषेधाज्ञा आदेश जारी किया है.

22 जोनल मजिस्ट्रेट व सात उड़नदस्ता दल की तैनाती

परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण कराने के लिए 24 स्टैटिक मजिस्ट्रेट सह प्रेक्षक, 22 जोनल मजिस्ट्रेट व सात उड़नदस्ता दल की प्रतिनियुक्ति की गई है. इनके साथ पुलिस पदाधिकारियों व सशस्त्र बलों को भी लगाया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष में 14 सुरक्षित मजिस्ट्रेट रहेंगे. परीक्षा केंद्र पर प्रवेश सुबह 9.30 बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक होगा.

उम्मीदवार के पास ये सामग्री पाए जाने पर होगी कार्रवाई

बीपीएससी 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल, ब्लूटूथ, वाइ-फाइ गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, कलाई घड़ी (सामान्य / स्मार्ट) आदि नहीं ले जाना है. उम्मीदवार के पास सामग्री पाये जाने पर उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जायेगी.

Also Read: ‘कानून का उल्लंघन है तो गिरफ्तार करें कोर्ट में पता चल जाएगा’, पीके ने प्रशासन को दी खुली चुनौती

सिर्फ केंद्राधीक्षक के पास रहेगा कीपैड मोबाईल

आयोग की इस परीक्षा व आगामी परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित किया जा सकता है. परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षक को छोड़कर किसी भी वीक्षक व कर्मी के पास परीक्षा अवधि में मोबाइल ले जाने पर रोक है. केंद्राधीक्षक को सिर्फ कीपैड वाला एक मोबाइल लाने की अनुमति होगी. परीक्षा के अवसर पर आयोग कार्यालय का नियंत्रण कक्ष 0612-2215354 कार्यरत रहेगा. जिला नियंत्रण कक्ष 0612-2219810/ 2219234 पर भी सूचना दी जा सकती है.

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel