Government Jobs in Bihar: बिहार सरकार ने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए 27,000 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया तेज कर दी है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने विधानसभा में बताया कि यह प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से पूरी की जाएगी.
17,000 पदों का विज्ञापन जारी, 10,000 के लिए अधियाचना भेजी
अब तक 17,000 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया जा चुका है. इसके अलावा, 10,000 अन्य पदों की बहाली के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) को अधियाचना भेज दी गई है. इससे जल्द ही योग्य उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा और राज्य के अस्पतालों में चिकित्सकों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की कमी को दूर किया जाएगा.
राज्य में स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि बिहार में कुल 534 प्रखंडों में 326 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) कार्यरत हैं. इसके अलावा, 1,494 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (APHC) भी सेवाएं दे रहे हैं. सरकार का लक्ष्य इन केंद्रों में चिकित्सा सुविधाओं को और बेहतर बनाना है.
डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया जारी
चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए 3,623 विशेषज्ञ चिकित्सक, 667 सामान्य चिकित्सक और 808 दंत चिकित्सकों की बहाली के लिए अधियाचना भेजी गई है. वहीं, GNM (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) के 7,903 रिक्त पदों पर भी नियमित नियुक्ति के लिए प्रक्रिया जारी है.
विशेषज्ञ डॉक्टरों की भर्ती
विशेषज्ञ डॉक्टरों की बहाली के लिए भी सरकार ने कदम उठाए हैं. जनरल सर्जन और स्त्री रोग विशेषज्ञ के 542-542 पदों को भरने के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग को अधियाचना भेजी गई है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत पहले ही विज्ञापन जारी कर दिया गया है.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: ट्रेंड या कॉपी-पेस्ट, साउथ इंडियन फिल्मों के रीमेक्स से बॉलीवुड में क्या हो रहे हैं बड़े बदलाव?
216 अस्पतालों को फर्स्ट रेफरल यूनिट में बदला जाएगा
राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने के लिए 216 अस्पतालों को फर्स्ट रेफरल यूनिट (FRU) में बदला जाएगा. इन अस्पतालों में 24 घंटे प्रसव और सिजेरियन जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. अभी 100 अस्पतालों में यह सेवा शुरू हो चुकी है.