लाइव अपडेट
राबड़ी देवी ने अपने पटना आवास पर झंडोत्तोलन किया
बिहार की भूतपूर्व मुख्यमंत्री व राजद नेत्री राबड़ी देवी ने अपने पटना आवास पर झंडोत्तोलन किया. इस दौरान कार्यक्रम में राजद के कई नेता,कार्यकर्ता व राबड़ी देवी के पुत्र व विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी शामिल थे.
Tweet
बक्सर के किला मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह
बक्सर के किला मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया. स्थानिय जिला पदाधिकारी ने मुख्य समारोह स्थल में परेड की सलामी ली व झंडोत्तोलन किया.
Tweet
मधुबनी जिले में झंडोत्तोलन समारोह
बिहार के मधुबनी जिले में आज सादगी के साथ झंडोत्तोलन समारोह का आयोजन किया गया. मधुबनी के डीएम ने अपने ट्वीटर अकाउंट से तस्वीरें साझा की हैं.
Tweet
कोरोना संक्रमण पर सीएम ने कही ये बातें...
गांधी मैदान से अपने संबोधन में सीएम नीतीश ने कहा कि उनकी सरकार जल्द ही नियोजित शिक्षकों के लिए नई सेवा शर्त नियमावली लागू करेगी.वहीं उन्होने कोरोना संक्रमण के बारे में भी कहा कि कोरोना के बाद देश भर के हालात बदल गए हैं. सभी लोग अपने-अपने तरीके से काम कर रहे हैं. सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों का हम सम्मान करते हैं जो इस महामारी के समय बेहतर का कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर बिहार में जांच शुरू कर दिया गया है. रोजाना 30 हजार लोगों की जांच की जा रही है.
नालंदा में झंडोत्तोलन
बिहार के नालंदा में आम आदमी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने झंडोत्तोलन किया.
Tweet
औरंगाबाद के गांधी मैदान में झंडोत्तोलन
औरंगाबाद के गांधी मैदान में डीएम सौरभ जोरवल व एसपी पंकज कुमार ने झंडोत्तोलन किया. वहीं जिले में चल रही विकास योजना की उपलब्धि के बारे मेंउन्होंने विस्तार से चर्चा किया.

संबोधित कर रहे हैं सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार ने गांधी मैदान पहुंचकर झंडोत्तोलन किया. गांधी मैदान पहुंचने पर आइजी, आयुक्त और जिलाधिकारी ने उनकी अगवानी की.
Tweet
सीएम नीतीश कुमार ने गांधी मैदान मेंफहराया तिरंगा
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान पहुंचकर झंडा फहराया. स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर गांधी मैदान पहुंचे सीएम नीतीश कुमार को इससे पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
Tweet