28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओमिक्रोन वेरिएंट से पीड़ित देशों से आने वाले लोग किये जायेंगे कोरेंटिन, बिहार सरकार ने जारी किया दिशा-निर्देश

corona virus अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से बिहार आने वालों की विशेष तौर पर जांच करायी जायेगी. वहीं, ओमिक्रोन वेरिएंट से पीड़ित देशों से आने वाले लोगों को कोरेंटिन किया जायेगा.

राज्य सरकार ने एक से 15 दिसंबर 2021 तक के लिए अनलॉक-11 से जुड़े दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं. ये निर्देश मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन समूह की हुई बैठक के बाद जारी किये गये हैं. इसमें तमाम पाबंदियां और छूटें पिछली बार की तरह ही जारी रखी गयी हैं. कोई नयी पाबंदी नहीं लगायी गयी है, लेकिन एहतियातन सतर्कता बढ़ाते हुए कुछ अहम निर्देश जारी किये गये हैं. इसके अनुसार अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से बिहार आने वालों की विशेष तौर पर जांच करायी जायेगी. वहीं, ओमिक्रोन वेरिएंट से पीड़ित देशों से आने वाले लोगों को कोरेंटिन किया जायेगा.

केंद्र सरकार ने हाल में वि देश से आये बिहार के जिन यात्रियों की सूची भेजी है, उन्हें दो दिनों में ट्रैक करके जांच करायी जायेगी और पॉजिटिव पाये जाने पर उन्हें आइसोलेट किया जायेगा. विमान से यात्रा करने वाले सभी लोगाें की अनिवार्य रूप से जांच करायी जायेगी. इससे वैसे व्यक्ति मुक्त रहेंगे, जिनके पास पिछले 72 घंटे की आरटी-पीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट होगी.

जांच व टीकाकरण की रफ्तार तेज रखने का निर्देश

स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया है कि कोरोना की जांच संख्या में कमी नहीं हो और दो लाख से अधिक जांच प्रतिदिन होते रहनी चाहिए. टीकाकरण की रफ्तार को भी जारी रखना है. सभी अस्पतालों को ऑक्सीजन और आइसीयू के उपलब्धता की फिर से समीक्षा की जाये. यह भी सुनिश्चित किया जाये कि प्रशिक्षित तकनीकी कर्मी तैयार हालत में हों. आम लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टैंसिंग बनाये रखने की जरूरत है. निरंतर जागरूकता अभियान चलाया जाये.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel