24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एयरपोर्ट पर अब नहीं लिए जाएंगे प्राइवेट वाहनों से पिक और ड्रॉप के पैसे, कॉमशियल वाहनों को भी मिली एक्सेस शुल्क से छूट

एयरपोर्ट प्रशासन ने शुक्रवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि केवल परिसर में यात्रियों को पिकअप करने वाले कॉमर्शियल वाहनों को ही एक्सेस फी 40 रुपये चुकाना होगा.

पटना. हवाई यात्रियों को छोड़ने आने वाले कॉमशियल वाहनों को भी अब पटना एयरपोर्ट पर एक्सेस शुल्क नहीं देना होगा. अब से पहले तक केवल प्राइवेट वाहनों को ही इस एक्सेस शुल्क से छूट दी गई थी.

लेन एक ही होने से बढ़ सकता है विवाद

हालांकि एयरपोर्ट पर इस नई व्यवस्था से कठिनाई भी शुरू हो जाएगी. पटना एयरपोर्ट पर पार्किंग से जुड़ी एजेंसी का कहना है कि एयरपोर्ट पर प्राइवेट और कॉमर्शियल गाड़ियों के लिए अभी एक ही लेन है.

ऐसे में यह तय करना मुश्किल होगा कि किससे एक्सेस शुल्क लेना है और किससे नहीं लेना है. लेन के अलग अलग होने पर यह व्यवस्था कारगर हो सकती है लेकिन अभी हर दिन विवाद बढ़ेगा.

2.5 करोड़ की लागत से होंगे कई निर्माण

पटना एयरपोर्ट निदेशक बीचसी नेगी ने यह भी बताया कि एयरपोर्ट पर 2.5 करोड़ की लागत से कई निर्माण प्रस्तावित हैं. पूर्व में बने वीवीआईपी लाउंज को नई जगह शिफ्ट कर इसे विस्तार दिया गया है.

वीवीआईपी लाउंज की जगह शौचालय का निर्माण किया जाना है. परिसर में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखकर कई बदलाव किए जाने हैं.अराइवल एरिया और सिक्यूरिटी होल्ड एरिया में शौचालय को रिनोवेट किया जाएगा.

एराइवल हॉल में बनेगा चाइल्ड केयर रूम

एयरपोर्ट पर एराइवल हॉल में चाइल्ड केयर रूम बनाया जाएगा. एयरपोर्ट निदेशक बताया कि इस रूम के बनने से महिला यात्रियों को अपने छोटे बच्चों को स्तनपान कराने में आसानी होगी.

पहले से सिक्यूरिटी होल्ड एरिया में चाइल्ड केयर रूम है लेकिन एराइवल एरिया में इसकी कमी महसूस की जाती है. अगले छह महीने में इन नवनिर्माणों को पूरा किया जाएगा.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel