26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pitru Paksha Mela 2022: पितृ पक्ष में जन्म लेने वाले बच्चे का कैसा होता है भविष्य, जानें ज्योतिर्विद

Pitru Paksha Mela 2022 बच्चे अपने उम्र की तुलना में ज्यादा समझदार होते हैं. पितृपक्ष में जन्में बच्चों को कम उम्र में ही बहुत सारी बातों का ज्ञान हो जाता है. इस कारण कहा जाता है कि इस पक्ष (पितृ पक्ष) में जन्में बच्चे काफी आगे बढ़ते हैं

Pitru Paksha Mela 2022 कभी भी जन्म लेने की क्रिया नकारात्मक नहीं मानी जाती है. जबकि यह एक सृजनात्मक क्रिया है.आमतौर पर पितृ पक्ष में जन्म लेने वाले बच्चे को लेकर कई प्रकार के भ्रम रहता है. लेकिन, शास्त्रों में ऐसा माना जाता है कि पितृ पक्ष में जन्म लेने वाले बच्चे को शुभ माना गया है. शास्त्रों में कहा गया है कि इस पक्ष में जन्म लेने वाले बच्चों पर पितरों की विशेष कृपा होती है.

ज्योतिष के अनुसार ऐसा माना जाता है कि इस पक्ष में जन्म लिए बच्चे, उनके अपने ही कुल के पूर्वज होते हैं. इस पक्ष में जन्म लेने वाले बच्चों का जन्म किसी विशेष प्रयोजन के लिए हुआ है. शास्त्रों में कहा जाता है कि इस पक्ष में जन्मे बच्चे बहुत रचनात्मक (creative) होते हैं. हालांकि इस अवधि में जन्मे बच्चों की कुंडली में चन्द्रमा की स्थिति थोड़ी कमजोर होती है, परन्तु बहुत सारे ज्योतिषीय उपायों से उसे बल प्रदान किया जा सकता है.

पितृ पक्ष में जन्मे बच्चे का अपने घर परिवार से काफी लगाव होता है. इनकी सोच बहुत व्यापक होती है. ऐसे बच्चे अपने उम्र की तुलना में ज्यादा समझदार होते हैं. पितृपक्ष में जन्में बच्चों को कम उम्र में ही बहुत सारी बातों का ज्ञान हो जाता है. इस कारण कहा जाता है कि इस पक्ष (पितृ पक्ष) में जन्में बच्चे काफी आगे बढ़ते हैं और उनका यश काफी दूर तक फैलता है. शास्त्रों के अनुसार पितृपक्ष पक्ष में किसी बच्चे का जन्म, प्रकृति का एक विशेष सृजन है.

इनपुटः मिथिलेश.

ज्योतिर्विद एवं कुंडली विश्लेषक

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel