28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राम आएंगे…गाने वाली स्वाति मिश्रा के मुरीद हुए पीएम मोदी, स्कूल में गाते देख पिता ने दिया था संगीत पर जोर

बिहार की बेटी स्वाती मिश्रा की गायकी और इस भजन के कायल देश के पीएम नरेंद्र मोदी भी हो चुके हैं. पीएम ने बुधवार को स्वाति मिश्रा की गायकी की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया. स्वाति को कैसे करियर में सफलता मिली और उनके परिवार का कितना सपोर्ट रहा. जानिए...

बिहार के छपरा जिले की स्वाति मिश्रा ने अपने पसंद व दिलचस्पी को देखते हुए संगीत के क्षेत्र में झंडे गाड़े हैं. वह अपनी गायकी और प्रतिभा से देशभर में डंका बजा रही हैं. उन्होंने हाल ही में ‘राम आयेंगे…’ गाने को गाया है. जो कि हर जगह छाया हुआ है. बच्चे से लेकर बूढ़े तक इस गीत को गुनगुनाते रहते हैं. अब तो स्वाती मिश्रा की गायकी और इस भजन के कायल देश के पीएम नरेंद्र मोदी भी हो चुके हैं. पीएम ने बुधवार को स्वाति मिश्रा की गायकी की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है.

कई अन्य नेता भी स्वाति की गायकी के कायल

इतना ही नहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, अश्विनी चौबे, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा समेत कई अन्य दिग्गज भी स्वाति मिश्रा की गायकी के पहले से कायल हैं. इन लोगों ने भी सोशल मीडिया पर स्वाति के गाने को शेयर किया है. स्वाति के छठ गीत को भी खूब पसंद किया जाता है.

बचपन में टीवी से गाना सुनकर गुनगुनाया करती थी

प्रभात खबर से बातचीत के दौरान स्वाति ने अपना उदाहरण देते हुए बताया कि जिस क्षेत्र में आप बेहतर हों, उसी में करियर बनाना चाहिए. मैंने भी ऐसा ही किया क्योंकि, मुझे बचपन से ही गाना अच्छा लगता था. उन्होंने कहा कि मैं टीवी से गाना सुनकर उस गाने को हर वक्त गुनगुनाया करती थी.

स्कूल में गाते देख पिता ने दिया था संगीत पर जोर

स्वाति बताती हैं कि स्कूल के एनुअल फंक्शन में वह एक दिन गाना गा रही थी, इस कार्यक्रम में उनके पिता ने जब उन्हें गाते हुए देखा तो कहा कि तुम अच्छी गाती हो संगीत में पढ़ाई करो. इसमें अच्छा करोगी. दरअसल, स्वाति के सुरों पर पूरा स्कूल झूमते हुए गायकी की सराहना कर रहा था. उस वक्त वे सातवीं कक्षा में थीं. जबकि, स्वाति के परिवार में किसी का संगीत से ताल्लुक नहीं है. उन्होंने बीएचयू से संगीत में मास्टर्स की डिग्री हासिल की हैं और अब पीएचडी की तैयारी कर रही हैं.

ऐसे मिली सफलता

स्वाति ने बताया कि पहली बार साल 2017 में टिक-टॉक पर मेरे गाने वायरल होने शुरू हुए. पहले तो सभी हैरान रह गये कि लाखों लोगों तक यह वीडियो आखिर पहुंचा कैसे? लेकिन, बाद में सभी ने मेरी सराहना की. यही मुझे और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया. दिन-रात मेहनत करने के बाद ‘राम आयेंगे’ गीत ने असल पहचान दिलायी. उनके इस गाने को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और यूट्यूब पर करोड़ों बार सूना जा चुका है. इसके साथ ही उनके कई गाने इंस्टाग्राम पर सुर्खियां बटोर रहे हैं.

किसी कंपनी ने रिलीज नहीं किया गाना

स्वाति के गानों पर 10 करोड़ से अधिक रील्स बनी हैं. खास बात यह है कि, स्वाति अपनी भाषा व संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए गाना गाती हैं. उनके गाने को किसी कंपनी ने रिलीज नहीं किया, तो वे आत्मनिर्भर होकर खुद दो यूट्यूब चैनल चलाती हैं.

Also Read: राम आएंगे… बिहार की बेटी स्वाति मिश्रा के भजन की PM मोदी ने की तारीफ, बोले- राम लला के स्वागत…

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel