25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में फिर शुरू हुआ रंगदारी मांगने का सिलसिला, नेता से व्यापारी तक पर रंगदारों की नजर

बिहार के नरकटियागंज नगर को रंगदारों और विभिन्न गिरोहों की नजर लग गयी है. व्यवसायियों से कभी शौकत अब्बास शेख नाम से रंगदारी मांगी गयी तो कभी छोटे सरकार बता रंगदारी मांगी गयी.

बिहार के नरकटियागंज नगर को रंगदारों और विभिन्न गिरोहों की नजर लग गयी है. व्यवसायियों से कभी शौकत अब्बास शेख नाम से रंगदारी मांगी गयी तो कभी छोटे सरकार बता रंगदारी मांगी गयी. रंगदारी मामले में येन-केन प्रकारेण कही न कही तार जुड़ने के मामले में दर्जनभर से ऊपर लोग गिरफ्तार भी किये गये. लगा कि अब रंगदारी जैसे मामलों का पटाक्षेप हो गया, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. शौकत अब्बास शेख नाम मद्धिम पड़ गया और एकाएक छोटे सरकार गिरोह की बात सामने आने पर लोग भी हैरत में है.

नहीं रुक रही रंगदारी 

बताया जा रहा है कि गोरख ठाकुर की हत्या के बाद अपराधियों के कई गिरोह की नजर नगर पर पड़ गयी है. पुलिस अपराधियों के पीछे भागती रही रंगदारी के मामलों के खुलासे का दावा भी होता रहा, लेकिन रंगदारी रुकी नहीं और पुलिस को अब भी अपराधियों के पीछे भागना पड़ रहा है.

10 फरवरी से शुरू हुआ रंगदारी का सिलसिला 

रंगदारी का सिलसिला यहां 10 फरवरी से रेडिमेड व्यवसायी विकास चन्द्र गोयल से 20 लाख की रंगदारी और फिर उनके पुत्र किशन कुमार को रंगदारी नहीं मिलने के बाद गोली मारने से शुरू हुई. इसके बाद 16 मार्च को वध शुल्क लेने वाले पकड़ी ढाला निवासी मुकेश जायसवाल से रंगदारी मांगी गयी. फिर नगर के जाने माने गल्ला व्यवसायी विनोद कुमार से बीते 23 मार्च को और अब आलू प्याज के थोक व्यवसायी कपिलदेव साह से रंगदारी में 20 लाख की रंगदारी मांग शिकारपुर पुलिस को रंगदारों ने एक बार खुली चुनौती दे डाली है.

राजेश श्रीवास्तव जैसा होगा हाल, एक बेटा और एक पोता जाएगा जान से

आलू व्यवसायी से जिस प्रकार रंगदारी की मांग की गयी है, उससे साफ प्रतीत हो रहा है कि रंगदारी मांगने वाले को पुलिस प्रशासन का किसी प्रकार का भय नहीं है. उसने कहा है कि जिस प्रकार राजेश श्रीवास्तव का हाल हुआ, उससे बुरा हाल तुम्हारा होगा. रंगदारी नहीं दी और पुलिस को कुछ बताया तो एक बेटा और एक पोता की भी जान जाएगी.

रंगदारी प्रकरण एक नजर में

  • 10 फरवरी – रेडिमेड व्यसाई विकास चन्द्र गोयल से फोन कर शौकत अब्बास शेख नाम के बदमाश ने मांगी 20 लाख की रंगदारी

  • 11 फरवरी – विकास के पुत्र किशन कुमार को पैर में मारी गयी गोली

  • 13 फरवरी – रहमानिया हास्पीटल में भर्ति किशन से मिलने गयी विधायक रश्मि वर्मा की मौजुदगी में मांगी गयी रंगदारी

  • 15 फरवरी – व्यवसायी गोली कांड से तार जुड़े होने के मामले में पुलिस ने सात लोगो को किया गिरफ्तार

  • 16 फरवरी – विधायक रश्मि वर्मा को शौकत अब्बास शेख नाम से आया धमकी भरा फोन

  • 16 मार्च – नगर परिषद में वध शुल्क का टेंडर लेने वाले मुकेश जायसवाल से मंगी गयी रंगदारी

  • 23 मार्च – गल्ला व्यवसायी विनोद कुमार से छोटे सरकार गिरोह के नाम पर मांगी गयी एक करोड़ की रंगदारी

Also Read: बिहार में रजिस्टर्ड फार्मासिस्टों की कमी, हाईकोर्ट ने खाली पदों पर राज्य सरकार से मांगा जवाब
रंगदारी प्रकरण में हुई अब तक पुलिसिया कार्रवाई

किशन कुमार गोली कांड में नरकटिया निवासी मो. सरताज, भसुरारी के धीरज कुमार, तरहरवा के सोहैल हरपुर के रविकेश, दिउलिया के कामरान, हरदिया के अमित कुमार, मझौलिया के सन्नी कुमार सिंह, वध शुल्क मामले में वार्ड संख्या तीन का शिब्बु मियां गिरफ्तार, विनोद कुमार जायसवाल रंगदारी मामले में सावन कुमार उर्फ सावरिया, यश राज मिश्र, मुकेश सिह, कौशल किशोर गिरफ्तार किये गये.

एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि रंगदारी व हत्या जैसे संगीन मामलो में संलिप्त अपराधी पकड़े जा रहे हैं. कांडों का उदभेदन हो रहा है. किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel