23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया की बेटी नैंसी छोटे पर्दे पर बड़े किरदार में आएंगी नजर, इस सीरियल में निभाएंगी मुख्य भूमिका

पूर्णिया के बेटी नैंसी अब छोटे पर्दे पर बड़ा रोल निभाएंगी. वो मन सुंदर नाम के सीरियल में रूही की किरदार निभा रही हैं. इस सीरियल में काले रंग की वजह से उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

पूर्णिया की बेटी नैंसी रॉय अब छोटे परदे पर बड़ी भूमिका में धमाल मचा रही हैं. सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता’ में दर्शकों के दिल की धड़कन बनी नैंसी अब अपनी कड़ी मेहनत की बदौलत दंगल चैनल पर प्रसारित ‘मन सुंदर’ सीरियल में बतौर लीड एक सशक्त लड़की का किरदार निभाने वाली हैं. इस उपलब्धि से नैंसी ने इंटेरटेन्मेंट इंडस्ट्री सहित देश भर में पूर्णिया का नाम रोशन किया है.

इन सीरियल में भी काम कर चुकी हैं नैंसी

नैंसी ने मन सुंदर सीरियल से पहले ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘कंट्रोल रूम’ नामक सीरियल में अपनी धमाकेदार और दमदार एक्टिंग से एक अलग पहचान बनायी थी. नैंसी के दमदार एक्टिंग की बदौलत ही उन्हें मन सुंदर सीरियल में बतौर लीड अभिनेत्री काम मिला है.

2021 में जीता था डेलीवुड मिस इंडिया का खिताब

बता दें कि दिल्ली में आयोजित मिस्टर, मिसेज एवं मिस इंडिया प्रतियोगिता – 2021 में डेलीवुड मिस इंडिया का खिताब नैंसी रॉय ने अपने नाम किया था. इसके बाद नैंसी ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा. पूर्णिया से वो फैशन और मॉडलिंग के रास्ते दिल्ली से होते हुए मुंबई पहुंच गई. इसके बाद मुंबई में रहकर वो टीवी सीरियलों में छोटे – छोटे रोल करने लगी. फिर क्या था, नैंसी की एक्टिंग धीरे धीरे टीवी सीरियल के निर्माताओं को पसंद आने लगी. इसके बाद एक साथ नैंसी को ये रिश्ता क्या कहलाता है और कंट्रोल रूम सीरियल में साइड रोल करने को मिला.

भरतनाट्यम समेत कई नृत्य कला में दक्ष हैं नैंसी

नैंसी पूर्णिया शहर के फोर स्टार सुभाषनगर के निवासी गणेश राय एवं प्रीति राय की पुत्री है. दादा सुखदेव राय सहित पूर्णिया वासियों में नैंसी की इस उपलब्धि से खुशी की लहर है और वो नैंसी को बधाई दे रहे हैं. नैंसी के पिता पेशे से बिजनेस मैन हैं. नैंसी ने पूर्णिया के बीजेन्द्र पब्लिक स्कूल से दसवीं की पढ़ाई की है. वहीं 12 वीं उसने भागलपुर के विजे सचदेवा स्कूल से पास किया है. नैंसी ने स्कूलों पढ़ाई के साथ डांस भी सीखा है. वो भरतनाट्यम समेत कई नृत्य कला में दक्ष हैं.

मन सुंदर सीरियल में लीड रोल मिलना बड़ी उपलब्धि

नैंसी ने फोन कर बताया कि यह उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. पूर्णिया जैसे छोटे शहर से वह मुंबई आयी थी. उनके लिए मन सुंदर सीरियल में लीड रोल मिलना पूर्णिया के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है.

Also Read: Patna Metro Project: यहां बनेगा पटना मेट्रो का सबसे लंबा अंडरग्राउंड स्टेशन, जानें इसकी खासियत

दो बहनों की कहानी है मन सुंदर सीरियल

नैंसी ने बताया कि दबंग चैनल पर प्रसारित मन सुंदर गोरी व सांवले दो बहन की कहानी पर आधारित सीरियल है. यह सीरियल बहुत ही बेहतर है और शुरुआती दिन में ही घर-घर में लोग देखने लगे हैं. नैंसी ने बताया कि इस सीरियल में रुही का किरदार निभा रही हैं. जहां काले रंग की वजह से उन्हें समाज में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. इस सीरियल में नैंसी का रंग काला है मगर मन सुंदर है और यह सीरियल भी नैंसी की चुनौतियों से लड़कर अपने अंजाम तक पहुंचने की कहानी है.

छोटे शहर की लड़की भी पा सकती हैं बड़ा मुकाम

नैंसी कहती है कि सफलता किसी को बिना स्ट्रगल के नहीं मिलती चाहे वो बड़ा परदा हो या छोटा. उन्होंने कहा कि अगर छोटे शहरों की लड़कियां भी मेहनत और लगन की बदौलत बड़ा मुकाम हासिल कर सकती हैं. उन्होंने बताया कि कामयाबी पाने में काफी स्ट्रगल है, आपको ऑडिशन पर जाना पड़ता है, इसके लिए घंटों ट्रैवल भी करना पड़ता है. अकेले रहने पर खाना भी खुद ही बनाना पड़ता है. कई बार तो नींद भी नहीं पूरी होती. लेकिन अगर सपना बड़ा हो तो उसे पूरा करने की चाहत में नींद भी मायने नहीं रखता.

Also Read: बिहार की बेटी फलक की फिल्म ‘चंपारण मटन’ ऑस्कर की दौड़ में शामिल, जानें यहां तक पहुंचने की वजह

Anand Shekhar
Anand Shekhar
Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel