22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather: उत्तर बिहार में बारिश और दक्षिण बिहार में वज्रपात की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

आइएमडी द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक बिहार के पूर्वी क्षेत्र में कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग द्वारा इसका अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा बिहार के कई इलाके में छिट- पुट बारिश हो सकती है.

बिहार में मॉनसून सक्रिय है लेकिन कमजोर है. सावन का महीना होने के बावजूद भी बारिश देखने को नहीं मिल रही है. इस कारण दक्षिण बिहार में मौसम एक बार फिर से गर्म रह रहा है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है और किसान भी परेशान हैं. हालांकि, उत्तर बिहार के कुछ इलाकों में छूट-पुट बारिश देखने को मिल रही है. इस बीच पटना से एक ट्रफ लाइन गुजर रही है. इसके प्रभाव से मंगलवार को उत्तरी और पूर्वी बिहार में अच्छी बारिश के आसार हैं. वहीं दक्षिण बिहार में भी कई स्थानों पर वज्रपात की आशंका जताई गई है. आइएमडी द्वारा इसको लेकर सतर्क किया गया है.

पूर्वी बिहार में बारिश का अलर्ट 

आइएमडी द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक बिहार के पूर्वी क्षेत्र में कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग द्वारा इसका अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा बिहार के कई इलाके में छिट- पुट बारिश हो सकती है. इधर रविवार और साेमवार की सुबह तक पूर्वी बिहार में करीब आधा दर्जन स्थानों में मध्यम बारिश दर्ज की गयी है.

अभी तक सामान्य से 31 फीसदी कम बारिश

हालांकि प्रदेश के अधिकतर इलाकों में करीब 16 जिलों में नाम मात्र की भी बारिश नहीं हुई है. करीब आठ जिले में सामान्य से कम बारिश हुई है. बिहार में अभी तक सामान्य से 31 फीसदी कम 189 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. सामान्य तौर पर इन दिनों तक 275 मिलीमीटर बारिश हुआ करती है.

Also Read: बिहार में अब कहीं भी आना-जाना हुआ आसन, 6 एक्सप्रेसवे का हो रहा निर्माण, ग्रामीण सड़कों के निर्माण पर भी जोड़
आसमान में मंडरा रहे बादल, लेकिन नहीं हो रही बारिश 

कम बारिश होने की वजह से राज्य के कई क्षेत्रों में लोग उमसभरी गर्मी से तर-बतर होकर परेशान चल रहे हैं. मौसम के तल्ख मिजाज से जहां जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं पशु-पक्षी व जानवरों में बेचैनी होने लगी है. गौरतलब है कि तीखे धूप व छांव के निराले खेल एवं आसमान में सूर्य भगवान और बादलों के बीच लुका छिपी के खेल ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. सनद रहे कि आसमान में बादलों को मड़राते हुए देखा जा रहा है, लेकिन वर्षा नहीं होने के कारण उमसभरी गर्मी से लोग दिन-रात परेशान चल रहे हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel