28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्तर भारत में भारी बारिश के कारण पटरियों पर जम गया पानी, बिहार से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

दिल्ली सहित नॉर्दर्न रेलवे के इलाके में भारी बारिश हो रही है. ऐसे में इसका असर ट्रेन परिचालन पर भी दिखने लगा है. लगातार दो दिन से मूसलाधार बारिश की वजह से बिहार आने और बिहार से जाने वाली कई ट्रेनों का रद्द कर दिया गया है.

उत्तर भारत में लगातार बारिश होने के कारण अलग-अलग रेलखंडों से गुजरने वाली एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द करने का निर्णय लिया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों का परिचालन दूसरे मार्गों से करने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में हाजीपुर के जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उत्तर भारत में लगातार बारिश होने के कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. सीपीआरओ ने बताया कि रेलयात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा को लेकर कुछ ट्रेनों का परिचालन दूसरे मार्गों से किया जायेगा.

गया से गुजरने वाली गंगा-सतलज एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें रद्द 

सहरसा से गुजरने वाली जनसाधारण सहित चार ट्रेनें रद्द

  • 15532 अमृतसर सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस साप्ताहिक 10 जुलाई को कैंसिल रहेगी.

  • 15529 सहरसा अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस साप्ताहिक 12 जुलाई को कैंसिल रहेगी.

  • 14618 अमृतसर सहरसा बनमनखी जनसेवा एक्सप्रेस 10 एवं 11 जुलाई को कैंसिल

  • 14617 सहरसा बनमनखी अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस 12 एवं 13 जुलाई को रद्द किया गया है.

वैशाली, गरीब रथ व जनसेवा एक्सप्रेस घंटों विलंब

सोमवार को 12204 अमृतसर सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस आठ घंटा विलंब, 12203 सहरसा अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस पांच घंटे विलंब से खुली, 12554 नयी दिल्ली सहरसा वैशाली सुपरफास्ट तीन घंटा विलंब, 14618 अमृतसर सहरसा बनमनखी जनसेवा एक्सप्रेस छह घंटा विलंब से चल रही है.

समस्तीपुर मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द

  • 15529 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस 12 जुलाई को रद्द

  • 14618 अमृतसर-बनमनखी जनसेवा एक्सप्रेस 11 जुलाई को रद्द

  • 14650 सरयू-यमुना एक्सप्रेस 10 जुलाई को रद्द

  • 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस 12 जुलाई को रद्द

  • 15655 कामाख्या कटरा एक्सप्रेस को गोरखपुर में रोक दिया जायेगा

  • 14523 बरौनी- अंबाला को 10 जुलाई को बरेली में आखिरी पड़ाव दिया गया.

  • 14673 शहीद एक्सप्रेस 10 जुलाई को बरेली में रोकी जायेगी,

  • 14649 सरयू यमुना एक्सप्रेस को 10 जुलाई को दिल्ली में ही रोक दिया जायेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel