23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिजर्व बैंक का एक्सचेंज काउंटर बंद, हर दिन दर्जनों लोग लौट रहे हैं निराश

नोटबंदी के बाद से ही लोगों को नोट बदलने में काफी दिक्कत आ रही है. नये नोट की गुणवत्ता भी काफी खराब है. रिजर्व बैंक का एक्सचेंज काउंटर बंद होने से हर दिन दूर-दराज से आने वाले दर्जनों लोगों को निराश होकर लौटने को मजबूर हैं. एक्सचेंज काउंटर बंद होने से दलालों का बोलबाला है.

पटना. नोटबंदी के बाद से ही लोगों को नोट बदलने में काफी दिक्कत आ रही है. नये नोट की गुणवत्ता भी काफी खराब है. राजधानी स्थित भारतीय रिजर्व बैंक का एक्सचेंज काउंटर बंद होने से हर दिन दूर-दराज से आने वाले दर्जनों लोगों को निराश होकर लौटने को मजबूर हैं. एक्सचेंज काउंटर बंद होने से दलालों का बोलबाला है.

कोरोना महामारी में हुई बंद

मिली जानकारी के अनुसार रिजर्व बैंक का एक्सचेंज काउंटर पहले तो कोरोना महामारी के मद्देनजर बंद रखा गया और उसके बाद मरम्मती के नाम पर चार-पांच माह से एक्सचेंज काउंटर बंद है. काउंटर बंद होने के पीछे के कारणों का कोई जानकारी नहीं है, लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी यह बंद है. लोगों को इससे बहुत परेशानी हो रही है.

हर दिन लौट रहे हैं लोग

फिलवक्त लगन को लेकर हर दिन पचास से अधिक लोग विशेषकर नये नोट लेने के लिए दूर-दराज से लोग आते हैं, लेकिन एक्सचेंज काउंटर बंद होने से निराश होकर लौटना पड़ रहा है. इसका फायदा रिजर्व बैंक के बाहर दलालों को जमघट लगा रहता है. मजबूरन लोगों को दलाल के माध्यम से नये नोट बदलने को विवश है. दलाल सौ रुपये के बदले 110 से 120 वसूल रहे हैं.

बैंक भी नोट लेने से इनकार कर रहे हैं

लोगों को कहना है कि जिस बैंक में खाता है. वह बैंक नये नोट देने से साफ इंकार कर रहे है. इसके कारण रिजर्व बैंक आया, लेकिन यहां भी निराशा हाथ लगी. समय और पैसे भी खर्च हुए. जहानाबाद से आये राम लखन यादव ने बताया कि अपने बैंक से कई बार नये नोट प्राप्त करने की कोशिश किया, लेकिन निराश होकर लौटना पड़ा. हालांकि पैरवी वाले को बैंक से ही दस, बीस और सौ रुपये के नये नोट चोरी- छिपे मुहैया हो जा रहा है.

कोई जानकारी नहीं

जब इस संबंध में बैंक के जनसंपर्क अधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया और न ही मैसेज का जवाब दिया. ऐसे में यह बताना किसी के लिए मुश्किल है कि आखिर यह काउंटर लोगों के लिए कब खुलेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel