25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना के अटल पथ पर सड़क हादसा, फूड स्टाॅल का सामान लाने जा रहे स्टूडेंट को कार ने मारी टक्कर, कार सवार फरार

पीड़ित रेस्टोरेंट का सामान लाने के लिए जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी. कार के धक्के से प्रदीप काफी दूर फेंका गया और कार आगे जाकर रुक गयी. इसके बाद चारों युवक कार छोड़कर फरार हो गये.

पटना के अटल पथ पर एक बार फिर सड़क हादसा देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार 28 वर्षीय एमबीएम के छात्र प्रदीप कुमार को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना रविवार की देर रात की है. सड़क हादसे में घायल छात्र पाटलिपुत्र स्थित निजी अस्पताल के आइसीयू में भर्ती है. वहीं, कार सवार चार लड़के कार छोड़कर फरार हो गये. पुलिस ने धक्का मारने वाली कार और क्षतिग्रस्त स्कूटी को जब्त कर लिया है. वहीं हादसे में घायल छात्र की स्थिति नाजुक बनी हुई है.

छात्र के बड़े भाई ने दर्ज कराई प्राथमिकी

घटना के संबंध में छात्र के बड़े भाई संदीप कुमार ने ट्रैफिक थाने में आरोपित कार सवार युवकों के खिलाफ गांधी मैदान ट्रैफिक थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बड़े भाई संदीप मरीन इंजीनियर हैं और छुट्टी में घर आये हुए थे. घायल प्रदीप पटना में किराये के मकान में रह कर एमबीए की तैयारी करता है और गंगा पथ पर हैंगओवर रेस्टोरेंट नाम से फूड स्टॉल चलाता है. घायल का परिवार छपरा के बनियापुर थाने के रेपुरा का रहने वाला है. पिता मनोज कुमार पांडेय सारण में ही सरकारी शिक्षक हैं.

स्कूटी से रेस्टोरेंट का सामान लाने जा रहा था प्रदीप

भाई ने बताया कि रात में वह रेस्टोरेंट का सामान लाने के लिए जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी. कार के धक्के से प्रदीप काफी दूर फेंका गया और कार आगे जाकर रुक गयी. इसके बाद चारों युवक कार छोड़कर फरार हो गये. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. भाई ने बताया कि प्रदीप के सिर में काफी चोट आयी है.

Also Read: Aadhar Update: 5 से 17 साल की उम्र के लोगों को आधार अपडेट के लिए अब नहीं देना होगा शुल्क, जानें क्यों है जरूरी
अवर प्रमंडलीय पशुपालन पदाधिकारी की कार में मारा धक्का

वहीं, सोमवार की सुबह अटल पथ स्थित उदय चौक के पास एक अज्ञात कार ने अवर प्रमंडलीय पशुपालन पदाधिकारी की कार में जबरदस्त ठोकर मार दी. यही नहीं, कार सवार धक्का मारकर तुरंत फरार हो गया. हादसे में पदाधिकारी तो बाल-बाल बच गये, लेकिन कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर ट्रैफिक थाने व स्थानीय थाने की पुलिस पहुंच गयी. कार सवार पदाधिकारी ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी है.

ट्रक ने हवा चेक करने उतरे खलासी को रौंदा, मौत

वहीं, शहर के रामकृष्णानगर बाइपास पर रविवार की देर रात अज्ञात ट्रक ने एक खलासी को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना उस वक्त हुआ जब खलासी ट्रक का हवा चेक करने के लिए उतरा था. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया. यह देख ट्रक ड्राइवर उतरा और देखा कि उसकी मौत हो गयी है. मृतक की पहचान नवादा के रजौली का रहने वाला गुल्लू यादव का बेटा 27 वर्षीय पिंटू कुमार के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय थाने की पुलिस के साथ डायल 112 की टीम भी पहुंच गयी. सूचना के बाद ट्रैफिक थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel