24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समस्तीपुर में इंटर परीक्षा के पहले दिन ही बवाल, पुलिस ने छात्रों पर किया लाठीचार्ज

BSEB Inter Exam 2025: बिहार में इंटर 2025 की परीक्षा शनिवार से शुरू हो गई है. पहले दिन ही समस्तीपुर के आरबी कॉलेज, दलसिंहसराय में हंगामा और पुलिस लाठीचार्ज की घटना सामने आई है.

BSEB Inter Exam 2025: बिहार में इंटर 2025 की परीक्षा शनिवार से शुरू हो गई है. इस बीच पहले ही दिन समस्तीपुर के आरबी कॉलेज, दलसिंहसराय में हंगामा और पुलिस लाठीचार्ज की घटना सामने आई है. परीक्षा केंद्र पर देर से पहुंचे छात्रों को प्रवेश नहीं देने पर विवाद खड़ा हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले बैठा. इस घटना ने छात्रों और उनके परिजनों में नाराजगी पैदा कर दी है.

मेन गेट बंद करने के बाद हुआ हंगामा

परिजनों का आरोप है कि प्रशासन ने समय से पहले ही मेन गेट बंद कर दिया. जिससे बच्चे अंदर नहीं जा पाए. जब बच्चों ने अंदर जाने की कोशिश की, तो ताला जड़ दिया गया. मजबूर होकर छात्रों ने गेट पर धक्का-मुक्की शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.

इस घटना के बाद, परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं और केंद्र के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी गई है. हर केंद्र पर पुलिस बल तैनात है और किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है.

Also Read:  बिहार में मखाना बोर्ड का होगा गठन, बजट पेश कर रहीं निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान

बिहार बोर्ड ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

बता दें कि परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं. जो सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक खुले रहेंगे. किसी भी समस्या के लिए परीक्षार्थी और अभिभावक बिहार बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर 0612-2232227 और 0612-2232257 पर संपर्क कर सकते हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel