26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भोजपुरी में गाने और डांस का आप में है टैलेंट, तो सारेगामा आपको “हम भोजपुरी सुपरस्टार” में दे रहा परफ़ेक्ट मौका

सारेगामा की एक्सपर्ट ज्यूरी रिव्यु करेगी और टॉप 5 प्रतिभागियों को सारेगामा से सुपर स्टार के रूप में लॉन्च करेगी. इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप कहाँ से हैं और आपकी क्या उम्र है.

सारेगामा भोजपुरी कलाकारों को अवसर देने के लिए एक धमाकेदार कॉन्टेस्ट “हम भोजपुरी सुपरस्टार” शुरू किया है. यदि आप में भी गाने और डांस करने की प्रतिभा है तो फिर आप ‘हम भोजपुरी सुपरस्टार’ में भाग लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस कांटेस्ट में भाग लेने के लिए आपको 45 सेकेंड या उससे ज्यादा का अपना हुनर का प्रदर्शन करते हुए एक वीडियो बनाकर वाट्सएप नंबर 8657008866 पर भेजना है. फिर आपको भोजपुरी सुपर स्टार बनने का मौका मिल सकता है. इस बात की जानकारी सारेगामा इंडिया के एक्सक्यूटिव वॉइस प्रेसिडेंट कुमार अजित ने दिल्ली में सारेगामा द्वारा आयोजित ‘सारेगामा नाईट्स’ के इवेंट में दी.

Also Read: Bihar Weather: हथिया नक्षत्र में बारिश धान के लिए अमृत, मौसम विभाग ने इन जिलों में झमाझम बारिश की दी चेतावनी

उन्होंने कहा कि अक्सर कहा जाता है कि भोजपुरी में प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन बेहतर मंच नहीं मिलने की वजह से वे गुमनामी में खो जाते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। जिनमें प्रतिभा है और जिनको लगता है कि उन्हें कोई मौका नहीं मिल रहा है, वे अब 2 अक्टूबर से 30 नवंबर तक “हम भोजपुरी सुपरस्टार कॉन्टेस्ट” में भाग ले सकते हैं. सारेगामा के लेवल की गानों पर अपना वीडियो और गाने बनाकर भेजें, जिसे सारेगामा की एक्सपर्ट ज्यूरी रिव्यु करेगी और टॉप 5 प्रतिभागियों को सारेगामा से सुपर स्टार के रूप में लॉन्च करेगी. इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप कहाँ से हैं और आपकी क्या उम्र है. अगर आपमें प्रतिभा है तो आप इसके लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते है.

Also Read: Bihar Caste Based Survey: बिहार में 92 साल बाद जातियों की खुली गांठ, सामने आये जातिवार ये आंकड़े…

कुमार अजित ने बताया कि जब सब लोग अपने सिंगिंग और डाँसिंग के वीडियो 30 नवम्बर तक सबमिट कर देंगे, उसके बाद 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक उनकी स्क्रूटनी की जाएगी और सबसे पहले टॉप 100 का सलेक्शन होगा. जिसे सारेगामा हम भोजपुरी द्वारा प्रशिक्षित भी किया जाएगा. उसके बाद टॉप 50, टॉप 20 और टॉप 10 का सलेक्शन होगा। अंत में जनवरी महीने में टॉप 5 प्रतिभागियों का चयन होगा और उन्हें सारेगामा अपने लेवल से सुपर स्टार के रूप लॉन्च करेगी। इसमें मेल और फ़ीमेल दोनों शामिल हो सकते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=5BZO6AkNKGg

मौके पर भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के कई बड़े आर्टिस्ट उपस्थित थे जिन्होंने ये बताया कि जो लोग इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए बेहद अच्छा मौका है. आप जरूर इसमें भाग लें. नीलकमल सिंह ने कहा की हम लोग बहुत घिसकर यहाँ आए हैं. सारेगामा ने ‘हम भोजपुरी सुपर स्टार कांटेस्ट’ नामक एक बेहतरीन इनिशियेटिव लिया है. मैं चाहूँगा कि इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक लोग भाग लें और बेस्ट पर्सन जीत कर आयें.” आपको बता दें कि इस अवसर पर सारेगामा के संजय चौरसिया,निशांत,नेहा,श्रीरंग,सिद्धार्थ के साथ गायिका शिल्पी राज,गायक रंजीत सिंह, विजय चौहान, शिवम् सिंह, रंजन सिन्हा, अभय पांडेय के साथ अन्य कलाकार उपस्थित थे.

RajeshKumar Ojha
RajeshKumar Ojha
Senior Journalist with more than 20 years of experience in reporting for Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel