22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sarkari Naukari 2022: बिहार सिविल कोर्ट में क्लर्क समेत 7692 पदों पर निकली वेकेंसी, जल्द करें आवेदन

बिहार के अधीनस्थ न्यायालयों में क्लर्क, स्टेनोग्राफर एवं कोर्ट रीडर समेत ग्रुप-सी के 7692 पदों पर वेकेंसी निकाली गयी हैं. जानें योग्यता, आवेदन एवं चयन प्रक्रिया के बारे में...

Sarkari Naukari 2022: बिहार के अधीनस्थ न्यायालयों में वर्ग-III/समूह ग के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. इन पदों में क्लर्क, स्टेनोग्राफर, कोर्ट रीडर एवं चपरासी के 7692 पद शामिल हैं. पद के अनुसार निर्धारित योग्यता को पूरा करनेवाले उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए 20 अक्तूबर, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.

शैक्षणिक योग्यता

क्लर्क के लिए किसी भी विषय से स्नातक करने के साथ कंप्यूटर का ज्ञान रखनेवाले आवेदन कर सकते हैं. स्टेनोग्राफर के पद पर किसी भी विषय से ग्रेजुएशन करने के साथ स्टेनोग्राफी एवं कंप्यूटर की जानकारी रखनेवाले आवेदन के पात्र हैं. कोर्ट रीडर पद के लिए किसी भी विषय से ग्रेजुएशन एवं कंप्यूटर टाइपिंग का ज्ञान रखनेवाले आवेदन कर सकते हैं. वहीं चपरासी के लिए दसवीं पास की योग्यता मांगी गयी है. शैक्षणिक योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.

Also Read: CUET PG Result 2022: सीयूईटी पीजी रिजल्ट cuet.nta.nic.in पर जल्द, चेक करने का तरीका जानें
आयु सीमा

उपरोक्त पदों पर आवेदन करनेवाले उम्मीदवार की आयु 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अनारक्षित वर्ग की महिलाओं को अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जायेगी. पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग को तीन साल व अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच साल की छूट दी जायेगी. आयु की गणना 1 सितंबर, 2022 के आधार पर की जायेगी.

वेतन

क्लर्क, स्टेनोग्राफर एवं कोर्ट रीडर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को पे स्केल लेवल-4 के तहत 25,500-81,100 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे. चपरासी पद के लिए पे स्केल लेवल-1 के तहत 18,000-56,900 रुपये प्रतिमाह वेतन तय है.

चयन का तरीका

उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स परीक्षा (ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट), मुख्य परीक्षा (डिस्क्रिप्टिव टेस्ट) और इंटरव्यू में दी गयी परफॉर्मेंस के आधार पर किया जायेगा. लिखित परीक्षा का सिलेबस व पैटर्न जानने के लिए अधिसूचना की मदद लें.

आवेदन शुल्क

क्लर्क, स्टेनो, कोर्ट रीडर के लिए 800 रुपये (आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये) आवेदन शुल्क देना होगा

कुल पद 7692

  • क्लर्क 3325

  • स्टेनोग्राफर 1582

  • कोर्ट रीडर 1132

  • चपरासी 1673

ऐसे करें आवेदन

  • पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

  • अंतिम तिथि : 20 अक्तूबर, 2022

  • अन्य जानकारी के लिए देखें : https://districts.ecourts.gov.in/india/bihar/patna/recruit

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel