22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sarkari Naukri 2021: बिहार में सरकारी-प्राइवेट नौकरियों के बारे में यह खबर आप भी जानिए, CM नीतीश ने लिया है बड़ा फैसला

Sarkari Naukri 2021: बिहार में नौकरी (Bihar Me Naukri) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नीतीश सरकार (Nitish Kumar Department) ने एक बड़ा फैसला किया है. श्रम संसाधन विभाग ने बिहार के युवाओं के रोजगार को ध्यान में रखते हुए मार्च में राज्य स्तरीय पोर्टल (Job Portal) शुरू करेगा, जहां इन्हें रोजगार संबंधी सभी जानकारियां हर दिन आसानी से मिल पायेंगी.

Sarkari Naukri 2021: बिहार में नौकरी (Bihar Me Naukri) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नीतीश सरकार (Nitish Kumar Department) ने एक बड़ा फैसला किया है. श्रम संसाधन विभाग ने बिहार के युवाओं के रोजगार को ध्यान में रखते हुए मार्च में राज्य स्तरीय पोर्टल (Job Portal) शुरू करेगा, जहां इन्हें रोजगार संबंधी सभी जानकारियां हर दिन आसानी से मिल पायेंगी.

इस पोर्टल पर बिहार के अलावा देश के अन्य राज्यों में सरकारी और निजी संस्थानों से निकलने वाली नौकरियों के बारे में जानकारी रहेगी. यह बिल्कुल मुफ्त होगी. युवाओं को इसके लिए एनसीएस पोर्टल पर निबंधन कराना होगा, जहां से उन्हें रोजगार संबंधी अलर्ट भी एसएमएस (SMS) के माध्यम से भेजा जायेगा, ताकि युवाओं को विभाग के माध्यम से लगाये जाने वाले रोजगार मेले की जानकारी नियमित मोबाइल पर अपडेट आती रहेगी.

श्रम संसाधन विभाग नेशनल कैरियर सर्विस (एनसीएस) प्रोजेक्ट के साथ मिल कर पोर्टल को तैयार किया है. इसमें रोजगार संबंधी सभी तरह की जानकारियां अपडेट होंगी. साथ ही, कुछ वैसे किताब भी पोर्टल के माध्यम से मिल सकें, जो उनके रोजगार में सहायक होंगे.

कैरियर पोर्टल पर कराना होगा निबंधन

श्रम संसाधन विभाग एनसीएस माध्यम से 2016 में कैरियर पोर्टल पर ऑनलाइन निबंधन कर रहा है. इसके माध्यम से 12.32 लाख से अधिक आवेदकों का निबंधन किया जा चुका है. वहीं, पांच वर्षों में 627 नियोजन मेले, नियोजन एवं अन्य शिविरों के माध्यम से तीन लाख से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा चुका है.

बीते दिनों श्रम संसाधन मंत्री जिवेश कुमार ने कहा कि नये पोर्टल पर रोजगार संबंधी सभी जानकारियां नियमित दी जायेंगी. जिससे युवाओं को रोजगार खोजने में परेशानी नहीं होगी और वे गलत विज्ञापन के चक्कर में नहीं फंसेंगे. पोर्टल में बिहार सहित देश के सभी राज्यों में खाली पदों की जानकारी दी जायेगी.

Also Read: Bihar Panchayat Chunav 2021: ‘गांव की सरकार’ के लिए EVM खरीद की तैयारी तेज, मुखिया समेत सभी प्रत्याशियों के लिए सिंबल फिक्स

Posted by: utpal kant

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel