28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: इसी महीने शेड्यूल जारी होने की संभावना, 3523 शारीरिक शिककों की नियुक्त को मिली हरी झंडी

Bihar News शारीरिक शिक्षा सह स्वास्थ्य अनुदेशक के 8386 पद सृजन तो कर दिये है, लेकिन इतने योग्य अभ्यर्थी नहीं है. एससीइआरटी के सहयोग से इस पद पर नियुक्त के लिए दिसंबर, 2019 में पात्रता परीक्षा ली थी, तब इसमे केवल 3523 अभ्यर्थी सफल हुए थे.

प्रदेश के प्रारंभिक स्कूलों में 3523 शारीरिक शिक्षक व स्वास्थ्य अनुदेशकों की नियुक्त के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने अनुमति दे दी है. अब शिक्षा विभाग एक-दो दिनो में इस आशय का संकल्प जारी करेगा. संकल्प के ठीक बाद इसी महीने में इसका शेड्यूल भी जारी किये जाने की संभावना है. छठे चरण के लिए शारीरिक शिक्षकों की नियुक्त 3523 पदों पर होनी है. शेष 4863 पदों पर नियुक्त अगले चरण में होगी.

अक्तूबर मे शिक्षा विभाग ने 8386 प्रारंभिक विद्यालय में तत्काल एक-एक शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों के कुल 8386 पद सृजन की अधिसूचना जारी की थी. राज्य कैबिनेट इस पर मुहर लगा चुका है. जानकारी के मुताबिक शारीरिक शिक्षा सह स्वास्थ्य अनुदेशक के 8386 पद सृजन तो कर दिये है, लेकिन इतने योग्य अभ्यर्थी नहीं है. एससीइआरटी के सहयोग से इस पद पर नियुक्त के लिए दिसंबर, 2019 में पात्रता परीक्षा ली थी, तब इसमे केवल 3523 अभ्यर्थी सफल हुए थे.

फर्जी दस्तावेज पर अमीन बने 96 बर्खास्त, इनमे पांच महिलाएं

पटना. विशेष भूमि सर्वेक्षण के लिए अमीन की नियुक्ति में गड़बड़ी सामने आयी है. सिविल इंजीनियरिंग के फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर संविदा पर नियुक्ति 96 अमीनों को बर्खास्त कर दिया गया है. भू-अभिलेख के निदेशक जय सिंह ने गुरुवार को सभी जिलों के बंदोबस्त पदाधिकारियों को पत्र लिखकर कार्रवाई करने का आदेश दिया.

बर्खास्त किये गये सभी अमीनों पर एफआइआर दर्ज करायी जायेगी और अब तक जो वेतन प्राप्त किया है, उस राशि की वसूली भी की जायेगी. प्रमाण पत्रों के सत्यापन की प्रक्रिया अभी चल रही है. फर्जी प्रमाण पत्रों से नौकरी पाने वालों की संख्या में अभी और वृद्ध हो सकती है. पहले चरण के सत्यापन के बाद 192 अमीनों को हटाया जा चुका है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel