28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: सीतामढ़ी में निगरानी ने CO को 25 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा, हाफ पैंट व नंगे पैर उठाकर ले गई

बिहार के सीतामढ़ी में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने मंगलवार सुबह डुमरा प्रखंड के सीओ चंद्रजीत प्रकाश को रिश्वतखोरी में रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

बिहार के सीतामढ़ी में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने मंगलवार सुबह डुमरा प्रखंड के सीओ चंद्रजीत प्रकाश को रिश्वतखोरी में रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि रामपुर परोड़ी पंचायत के शंकर सिंह के द्वारा शिकायत की गयी थी कि सीओ के द्वारा उनसे 50 हजार रुपये की डिमाड की गयी है. डीएसपी गोपाल कृष्णा और पवन कुमार के नेतृत्व में 11 सदस्यीय टीम ने सीओ को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया. बताया जा रहा है कि टीम ने सीओ को उनके निजी आवास से हाफ पैंट और टी शर्ट में गिरफ्तार किया और चप्पल तक पहने का वक्त नहीं दिया. सीधे उन्हें लेकर सर्किट हाउस आ गयी.

जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए मांगे थे 50 हजार रुपये

शंकर सिंह ने निगरानी को शिकायत की थी कि बेरबास पंचायत में उनकी जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सीओ 50 हजार रिश्वत मांगी है. बड़ी बात ये है कि सीओ ने रिश्वत तब मांगी थी जबकि, अतिक्रमण मुक्ति का आदेश पूर्ववर्ती दो-दो लोक शिकायत जिला पदाधिकारी सह डीएम के द्वारा अंचलाधिकारी को दिया गया था. डीएम के आदेश के बाद भी जमीन को अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया गया था. उसके खाली कराने के लिए सीओ से कई बार शिकायत की गयी थी. जिसमें डीएम के आदेश की कॉपी भी साथ थी. मगर, सीओ के द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया.

Also Read: बिहार: भागलपुर के मायागंज अस्पताल में नवजात बच्चा चोरी, मां का रो-रोकर बुरा हाल, पुलिस CCTV की कर रही जांच
प्रशासनिक महकमे में मचा हड़कंप

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम के द्वारा मंगलवार को सीतामढ़ी में सीओ की गिरफ्तारी के द्वारा पूरे जिले के प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि निगरानी के द्वारा आरोपी से सख्ती से पूछताछ की जा रही है. मामले में केस दर्ज किया जा चूका है. अब पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: नीतीश कुमार और तेजस्वी आज तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन से करेंगे मुलाकात, विपक्षी एकता की बैठक का देंगे न्योता

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel