28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Train News: सुपौल-सहरसा-पटना के बीच चलेगी स्पेशल पैसेंजर ट्रेन, छठ के बाद घर से लौटना होगा आसान

Bihar Train News: छठ के बाद अपने घरों से वापस काम पर लौटने के लिए दूसरे जिलों या प्रदेशों में जाने वाले रेल यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी. सुपौल-सहरसा से पटना के बीच मेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेनें चलेंगी.

Bihar Train News: छठ महापर्व को लेकर प्रवासी बिहारी अपने-अपने घर पहुंचे. ट्रेन और बसों में भीड़ उमड़ी रही. अधिकतर ट्रेनों में टिकट बुकिंग शुरू होते ही महीनों पहले ही फुल हो चुके थे. बिहार आने वालों के लिए रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनें चलायीं गयीं. उसके बाद भी ट्रेनें खचाखच भरी रहीं. लोग बेहद जद्दोजहद करके अपने घर पहुंचे. अधिकतर ट्रेनों की हालत कुछ ऐसी थी कि जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर लग रही थीं तो भारी भीड़ के बीच लोग अपनी सीट तक बेहद मुश्किल से पहुंच पा रहे थे. अंदर और बाहर दोनों ओर ट्रेनें पैक दिखीं. वहीं अब छठ महापर्व संपन्न होने के बाद अपने-अपने घरों से वापस लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है. लोग बड़ी तादाद में अब बिहार से वापस जाएंगे. पटना में भी बड़ी संख्या में लोग रोजी-रोटी के लिए रहते हैं. इस बीच छठ में घर आए लोगों के लौटने की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुछ स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा हो सकती है. लंबी दूरी के अलावा भी छोटी दूरी के लिए स्पेशल पैसेंजर ट्रेनें चलायी जाएंगी.

काम पर लौटने वाले लोगों के लिए विशेष तैयारी

छठ महापर्व की समाप्ति के बाद पटना, दिल्ली, पंजाब सहित अन्य दूसरे प्रदेशों में काम पर लौटने वाले की भीड़ काफी बढ़ेगी. ऐसे में ट्रेन परिचालन सुरक्षा और यात्री सुविधा को लेकर रेलवे के उच्च अधिकारी लगातार सहरसा दौरा कर रहे हैं. समस्तीपुर डिवीजन के डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ इसको लेकर विभागीय समीक्षा की है. उन्होंने सहरसा जंक्शन का निरीक्षण भी पिछले दिनों किया. निरीक्षण के दौरान क्राउड को कंट्रोल करने के लिए संबंधित विभागों को उनकी कार्य योजना भी बतायी.

Also Read: बिहार: लखीसराय में सनकी आशिक ने छठ घाट से लौट रहे युवती के परिवार को गोलियों से भूना, 2 की मौत, 4 जख्मी
सुपौल-सहरसा-पटना के बीच मेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन

निरीक्षण का दौरान डीआरएम ने कहा कि छठ महापर्व समाप्ति के बाद कई स्पेशल ट्रेन सहरसा जंक्शन से परिचालन किया जायेगा. लेकिन लोकल कनेक्टिविटी के लिए भी ट्रेन चलेगी. इसके लिए सुपौल-सहरसा-पटना के बीच मेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चलायी जायेगी. मुख्यालय की बैठक में 7 दिनों के लिए मेमू पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग की गयी है. बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया है. उम्मीद है कि जल्द ही ये मेमू ट्रेन मिलेगी. वहीं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने समस्तीपुर डिवीजन के आरपीएफ कमांडेंट जेएस जानी भी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान सुरक्षा को लेकर समस्तीपुर डिवीजन के डीआरएम ने कई दिशा निर्देश दिये.

स्टेशनों पर भीड़ को लेकर दिए गए निर्देश

छठ के बाद बड़ी संख्या में लोग ट्रेन पकड़ने स्टेशनों पर पहुंचेंगे. भीड़ प्रबंधन के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अंतर विभागीय अधिकारियों को तैयार किया गया है. वह समय-समय पर इमरजेंसी कंट्रोल को फीडबैक देंगे. इसके अलावा सभी सीआईटी और और सीटीटीआई को निर्देश गया है कि वह यात्रियों की अनुशासित आवाजाही के लिए फुट ओवरब्रिज के साथ प्रवेश और निकास बिंदुओं पर तैनात रहे और यात्रियों का मार्गदर्शन करें. इसके अलावा आरपीएफ कर्मचारियों को प्रवेश और निकास बिंदुओं पर अपनी टीम के साथ सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. आरपीएफ को फुट ओवरब्रिज को साफ रखने का भी निर्देश दिया गया है. ताकि यात्रियों की सुचारू रूप से आवाजाही सुनिश्चित की जा सके. इसके अलावा डीआरएम ने स्कउट एंड गाइड के बच्चों को भी मार्गदर्शन किया. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए स्काउट एंड गाइड को भी प्लेटफार्म पर लगाये जायेंगे. इसके लिए डीआरएम की मॉनिटरिंग में टीम तैयार कर ली गयी है.

भागलपुर व बांका स्टेशनों के बीच छठ स्पेशल ट्रेन

छठ पूजा के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने भागलपुर व बांका स्टेशन के बीच छठ स्पेशल पैसेंजर ट्रेन के परिचालन की शुरुआत शुक्रवार से कर दी है. छठ स्पेशल पैसेंजर ट्रेन 21 नवंबर को भी बांका से 23 बजे खुल कर 1 : 30 बजे भागलपुर पहुंचेगी. विशेष ट्रेन मालदा डिविजन क्षेत्राधिकार के अंतर्गत सभी स्टेशनों पर रुकेगी.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel