प्रतापगंज थाना परिसर में अगामी छह जुलाई को मनाये जाने वाले मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण सम्पन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा और थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने संयुक्त रूप से की. बैठक में जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न पंचायत के मुस्लिम समाज के लोग शामिल थे. मौके पर बीडीओ ने कहा कि हमसबों की परंम्परा रही है कि हम सब किसी भी पर्व को आपसी भाईचारे और सदभाव के साथ मनाते आ रहे हैं. आगामी मनाये जाने वाले मुहर्रम को भी हमसब आपसी सदभाव के साथ सम्पन्न कराने में सहयोग करें. उन्होंने कहा कि ध्यान इस बात का रखना है कि इस मौके पर किसी असामाजिक तत्व का समावेश कार्यक्रम में न हो. थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने कहा कि पर्व के मौके पर डीजे रूर्णरूप से प्रतिबंधित रहेगा. इसके लिए डीजे वालों को भी सख्त हिदायत दी गई है. मुस्लिम समाज द्वारा पर्व के अवसर पर ताजिया निकालने के लिए लाईसेंस लेना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि गत वर्ष 19 लाईसेंस दिये गये थे. इस वर्ष अब तक प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से 25 आवेदन प्राप्त हुए हैं. उन्होंने भी उपस्थित लोगों से कहा कि इस मौके पर किसी भी तरह के असामाजिक तत्वों की जानकारी हो तो पुलिस को अबिलम्ब सूचना दें. बैठक में उपस्थित पूर्व विधायक लखन ठाकुर और पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद यादव सहित गणमान्य लोगों ने प्रशासन को पर्व के मौके पर पूर्ण सहयोग देने को आश्वस्त किया. बैठक में सीओ आशुरंजन, बीस सूत्री अध्यक्ष जय प्रकाश जया, रामेश्वर यादव, प्रदीप बसेदार, उमेश गांधी, भाजपा अध्यक्ष संतोष भिंडवार, बौआ नांग, ललित भगत, सरपंच मो. मजीद साफी, हरिन्दनन रजक, नुरूल हौदा, जफरूल हसन, मो. मोहासीन, मो. ईश्रायल, मो. शहाबुद्दीन, शमशेर आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है