जदिया. पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को पिलुवहा पंचायत स्थित महोलिया वार्ड संख्या 17 में छापेमारी कर 261.66 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. इस दौरान पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में भी सफलता प्राप्त की है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान मधेपुरा जिले के भतनी थाना क्षेत्र के परसाही गांव निवासी अनमोल यादव के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की. सूचना मिली थी कि अनमोल यादव महोलिया वार्ड नंबर 17 में एक मकान बनाकर उसमें अवैध रूप से विदेशी शराब का भंडारण और तस्करी कर रहा है. सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस ने शनिवार को उक्त स्थान पर छापेमारी की, जहां अनमोल यादव के मकान से दो अलग-अलग ब्रांड की कुल 261.66 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई. मौके से आरोपित अनमोल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में सुपौल भेजा जा रहा है. पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है