23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

34.8 लीटर देसी शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

बरामद सामग्री में एक मोटरसाइकिल भी शामिल है

वीरपुर. भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में एसएसबी 45वीं बटालियन की मुंशी पिपराही बीओपी के जवानों ने स्पेशल ड्यूटी के दौरान 34.8 लीटर नेपाली देसी शराब जब्त की. इस कार्रवाई में दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया गया, जिन्हें आवश्यक कागजी प्रक्रिया के बाद वीरपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया. गिरफ्तार तस्करों की पहचान बनेलीपट्टी पंचायत वार्ड नंबर 04 के संदीप कुमार और वार्ड नंबर 02 के प्रीतम कुमार के रूप में की गई है. एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर जेके शर्मा ने बताया कि मुंशी पिपराही बीओपी क्षेत्र में बॉर्डर पिलर संख्या 201 के समीप हनुमान मंदिर के पास से नेपाल से भारत में मादक पदार्थ की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर तत्काल एसएसबी की एक विशेष गश्ती पार्टी का गठन किया गया. गश्ती दल ने जब मौके पर पहुंचकर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर डाली, तो पाया कि दो व्यक्ति एक बाइक पर बोरी लादकर छुपे रास्ते से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. जवानों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को बाइक और बोरी के साथ घेरेबंदी कर पकड़ लिया. बोरी की तलाशी लेने पर उसमें से कुल 34.8 लीटर नेपाली देशी शराब बरामद हुई. बरामद सामग्री में एक मोटरसाइकिल भी शामिल है. पूरी विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद बरामद शराब, बाइक और दोनों आरोपियों को वीरपुर थाने को सौंप दिया गया, जहां से उन्हें जिला प्रशासन को सुपुर्द किया गया. इस ऑपरेशन में एसएसबी के उपनिरीक्षक प्रशांत पांडेय सहित अन्य जवानों की सराहनीय भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel