-रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले सिपाही होंगे निलंबित : डीएम – आचरण व कार्य से बनाएं पहचान : एसपी – टाउन हॉल में समारोह का हुआ आयोजन सुपौल. जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में मंगलवार को नव चयनित सिपाही अभ्यर्थियों के लिए नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस भव्य कार्यक्रम में कुल 428 अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. समारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सावन कुमार व पुलिस अधीक्षक आरएस सरथ थे, जिन्होंने नव नियुक्त सिपाहियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी. समारोह को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि आप सभी अब एक जिम्मेदार पद पर हैं. रील बनाकर सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार करना अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. यदि कोई सिपाही ऐसी गतिविधियों में लिप्त पाया गया, तो उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाएगा. इससे न केवल विभाग की छवि खराब होती है, बल्कि पूरे राज्य का नाम भी बदनाम होता है. कहा कि सभी सिपाहियों को अपने आचरण और कार्य के माध्यम से समाज में सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत करना होगा. सेवा भावना, कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन ही एक सच्चे पुलिसकर्मी की पहचान होती है. एसपी ने अपने संबोधन में नव चयनित सिपाहियों को कठोर परिश्रम और ईमानदारी से कार्य करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि आप सभी अब जनता की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार हैं. सेवा के पहले ही दिन से ही आपको अपने कार्य में गंभीरता दिखानी होगी. भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कार्यक्रम के दौरान सभी चयनित सिपाहियों के चेहरों पर उत्साह और गौरव की झलक साफ देखी गई. इस मौके पर मुख्यालय डीएसपी सर्वेश्वर सिंह, सारजेंट शशि कुमार, खुशबू कुमारी, मेजर अशोक प्रसाद, राजू रंजन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है